Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्रीकरण अभियान को शुरू किया है. इसके तहत आम जनता से सुझाव मांगे जाएंगे. इस अभियान की शुरुआत छब्बीस फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी. चंडीगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कमलम में चंडीगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने इसकी शुरुआत की. इस मौके पर संकल्प पत्र सुझाव एकत्रीकरण समिति चंडीगढ़ के संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद जैन समेत कई नेता मौजूद थे.
बीजेपी का घोषणापत्र: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने घोषणापत्र को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने घोषणापत्र बनाने में आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है. चंडीगढ़ में भी इसकी शुरुआत कर दी गयी है. इसके बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए चंडीगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने बताया कि “भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को लोगों की भागीदारी और सुझाव से ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र’ के रूप में बनाने का फैसला लिया गया है”.
सुझाव लेने की प्रक्रिया: चंडीगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने जानकारी दी कि सुझाव लेने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों तक जाएंगे. शहर की सभी संस्थाओं, धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संस्थानों, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड एसोसिएशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पत्रकार , सेलिब्रिटी, कलाकार, किसान, पूर्व सैनिक, ट्रेडर्स , इंडस्ट्रियलिस्ट, सरकारी कर्मचारी आदि सभी वर्गों तक पहुंच कर उनकी एसोसिएशन के साथ बैठक करके सुझाव लिए जाएंगे और फिर उसे केंद्र को भेजा जाएगा.
एलईडी वैन रवाना: जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने बताया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार किया जाएगा. वैन में तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुझाव पेटी रखी जाएगी जिसमें लोग अपने सुझाव डाल सकते हैं. इनके अलावा आम नागरिक फोन नंबर 90902024 पर मिस कॉल करके अथवा नमो ऐप के माध्यम से अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से भी संकल्प पत्र के लिए सुझाव दे सकते हैं. इस अभियान को सुचारू रूप से चलने हेतु मंडल बूथ स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से प्रदेश कार्यालय कमलम में एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को आमजन तक कैसे पहुंचा जा सकता है तथा उनके सुझाव कैसे एकत्रित किए जा सकते हैं इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया.
Author Profile

Latest entries
entertainmentJune 18, 2025Dance Video : गोरी नागोरी ने स्टेज पर लगाई आग, ब्लैक ड्रेस में किया जबरदस्त डांस
entertainmentJune 18, 2025Dance Video : चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ पर काजल और निरहुआ का धमाकेदार डांस, वीडियो ने मचाया धमाल
automobileJune 18, 2025Audi Q6 e-tron: The Dawn of a New Electric Era
uttarakhandJune 18, 2025Uttarakhand Weather News : मानसून को लेकर बड़ी खबर, समय से पहले भारी बारिश, जानिए तारीख