Keeway SR125 : हर बाइक कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक बाइक लांच करती रहती है वहीँ आपको बतादें कि JAWA और Bullet की पगड़ी उतारने आयी Keeway की ये धांसू बाइक, Splendor की कीमत में मिल रहा RX100 वाला लुक। Keeway India ने भारतीय बाजार में एक नई बाइक SR125 लॉन्च की है. यूरोपियन टू-व्हीलर कंपनी इससे पहले छह टू-व्हीलर लॉन्च कर चुकी है.
जानिए क्या है Keeway SR125 कीमत
आपको बताते चले कि कंपनी के लाइनअप में Keeway SR125 सबसे सस्ती बाइक है. Keeway SR125 की कीमत के साथ मिलते है इसमें तीन शानदार कलर ऑप्शन बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है और इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. लेटेस्ट बाइक देखने में यामाहा RX100 जैसी लगती है. Keeway SR125 में 125cc इंजन की पावर मिलती है.
कैसा है लुक
अगर हम इस बाइक के लुक की बात करें तो Keeway SR125 में मिलता है Retro लुक जो RX100 से काफी मिलता जुलता है Keeway SR125 के डिजाइन की बात करें तो इसका लुक स्क्रैंबलर बाइक जैसा है. लेटेस्ट बाइक में ब्लॉक-पैटर्न टायर, रिब्ड-सीट, छोटा गोल हेडलैंप और एक रेट्रो-लुकिंग फ्यूल टैंक मिलते हैं. रेट्रो लुक में चार चांद लगाने के लिए स्पोक रिम, गोल टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
कैसे है फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED डेटाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं. इसके अलावा बिल्ट-इन इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और हजार्ड स्विच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. बाइक को तीन कलर वेरिएंट- व्हाइट, ब्लैक और रेड में पेश किया गया है.
कैसा है इंजन
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो यूरोपियन टू-व्हीलर कंपनी ने Keeway SR125 में 125cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. इसमें फ्यूल इंजेक्शन भी दिया गया है. बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. भारत में लेटेस्ट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है. कंपनी की वेबसाइट से इस बाइक को 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com