चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. हरियाणा में बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सभी 10 सीटों पर कब्जा किया था. पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में भी अपने पिछले परफॉर्मेंस को बरकरार रखना चाहती है और सभी 10 सीटें जीतना चाहती है. बीजेपी ऐसे में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है और ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार से हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने वाले हैं.
करनाल के घरौंडा से शंखनाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के नारे के बाद बीजेपी ने हरियाणा में मिशन ’10’ को हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है और ऐसे में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के लिए मंगलवार को आने वाले हैं. बीजेपी की ओर से बताया गया है कि मंगलवार को हरियाणा के करनाल के घरौंडा से बीजेपी हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज़ करने जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसकी शुरुआत करने के लिए मंगलवार को करनाल आने वाले हैं.
करनाल से चुनाव लड़ेंगे मनोहर लाल खट्टर : मंगलवार को जब बीजेपी चीफ जेपी नड्डा हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रचार का आगाज़ करने के लिए करनाल आएंगे तो वहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान बीजेपी चीफ जेपी नड्डा करनाल के घरौंडा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने करनाल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. मनोहर लाल खट्टर पहले ही करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे चुके हैं और लोकसभा चुनाव के साथ करनाल में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
Author Profile

Latest entries
entertainmentJune 14, 2025Dance Video : आम्रपाली ने लाल साड़ी में डांस कर फैन्स को किया झूमने पर मजबूर
entertainmentJune 14, 2025Dance Video : काजल ने खेसारी लाल के साथ किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो
uttarakhandJune 14, 2025Almora News : जुलाई से रंग-बिरंगी रोशनी में नहाएगा जागेश्वर धाम
uttarakhandJune 14, 2025Uttarakhand News : चमोली में भारी बारिश का असर: प्राणमति नदी की पुलिया बहने से पांच गांवों का संपर्क टूटा