Israel-Hamas War:क्रिप्टो अकाउंट भी फ्रीज, जिनके जरिए वो फंड जुटा रहा था

Israel-Hamas Warइजरायल पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है Israel-Hamas War : hamas के हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने…

Israel-Hamas Warइजरायल पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है

Israel-Hamas War : hamas के हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर बड़ी तबाही मचाई है जंग जारी है और दोनों ओर से रॉकेट बम और गोलियां लगातार चल रही हैं

फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन.चुन का खत्म करते इजरायल ने तीन तरीकों से हमास की कमर तोड़ दी है जिससे उबरना उसके लिए बड़ा मुश्किल होगा पहले युद्ध का ऐलान करने के साथ ही इजरायल ने गाजा में बिजली.पानी और भोजन की सप्लाई रोक दी और अब व्यापारिक टनल बंद करने के साथ ही उसके क्रिप्टो अकाउंट भी फ्रीज कर दिए हैं जिनके जरिए वो फंड जुटा रहा था

इजराइल ने मार गिराए 1500 आतंकी Israel-Hamas War

Israel ने हमास के खात्मे के लिए गाजा पट्टी की घेराबंदी कर जो तबाही मचाई है उसकी तस्वीरों दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं बीते शनिवार को ताबड़तोड़ 5000 रॉकेट दागते हुएHAMAS ने इस युद्ध की शुरुआत की थी और अब लग रहा है इजरायल बदला लेते हुए इसे जल्द खत्म कर देगा Israel में हर ओर चीख.पुकार मातम और धुंए का गुबार ही नजर आ रहा है इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि देश के अंदर घुसे हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया गया है

रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के खात्मे के लिए 3 लाख के करीब रिजर्व फोर्स के सैनिकों को जमीनी हमले के लिए उतारा गया है अब बताते हैं कि कैसे इजरायल ने हमास की तीन तरीके से कमर तोड़ दी है इजरायल का कहना है कि इस बार उसका लक्ष्य हमास को जड़ से खत्म कर देना है इसके लिए उसपर चौतरफा वार किया जा रहा ह

Israel-Hamas War

 

पहला वार Israel-Hamas War

फिलिस्तीन  के आतंकवादी ग्रुप हमास के ठिकाने गाजा पट्टी पर बमबारी करते हुए इजरायल ने उन सुरंगों को निशाना बनाया जहां से गाजा में वाणिज्यिक और अन्य सामान आता जाता था सीएफआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सामान मिस्र की ओर से आता है हालांकिए 2013 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल.सीसी  की सेना ने अपने क्षेत्र में प्रवेश करने वाली अधिकांश सुरंगों को बंद कर दिया था

जबकि उसने सिनाई प्रायद्वीप की सीमा पर स्व.घोषित इस्लामिक स्टेट की एक शाखा के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था फिर पांच साल बाद यानी साल 2018 में मिस्र ने अपने सलाह अल.दीन बॉर्डर पार से कुछ वाणिज्यिक सामानों को   में प्रवेश करने की अनुमति देना शुरू कर दिया

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 तक हमास ने कथित तौर पर गाजा में आयातित मिस्र के सामानों परIsrael-Hamas War के रूप में हर महीने 12 मिलियन डॉलर से ज्यादा की वसूली की है इस हिसाब से देखें तो इसे इस सुरंग  से सालाना लगभग 140 मिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम टैक्स के जरिए मिल रही थी इसका खात्मा हमास के लिए एक बड़े झटके के समान है

 

Israel-Hamas War

दूसरा वार Israel-Hamas War

अब बात करते हैं HAMASपर इजरायल के दूसरे वार की जिसने उसकी आर्थिक ताकत को लगभग खत्म कर दिया हैण्दरअसल हमास के ऑपरेशंस के लिए विदेशों के आने वाली फंडिंग का पूरा मैनेजमेंट गाजा स्थित इस्लामिक नेशनल बैंक संभालता था हमास का ये सबसे बड़ा आर्थिक ठिकाना Israel के जवाबी हमले में जमींदोज हो गया है जी हां सोशल मीडिया पर Gaza Islamic National Bank  के ध्वस्त होने के वीडियो वायरल हो रहे हैं

Israel-Hamas War 

इस नेशनल बैंक को HAMAS द्वारा संचालित किया जाता था और इस संगठन के तमाम ऑपरेशंस में मदद के लिए आई रकम को इसी बैंक के जरिए मैनेज किया जाता है अल.अक्सा इस्लामिक बैंक की स्थापना हमास द्वारा 1997 में 20 मिलियन डॉलर की रकम के साथ फिलिस्तीनी क्षेत्रों में संगठन की वित्तीय शाखा के रूप में करने के लिए की गई थी जिसके बाद 1999 में इसने काम करना शुरू कर दिया था

 

Israel-Hamas War

तीसरा वार Israel-Hamas War

हमास के आर्थिक ठिकानों पर दो.तरफा वार से ही इजरायल नहीं रुका बल्कि तीसरा बड़ा वार करते हुए उसने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के क्रिप्टोकरेंसी के अकाउंट्स को फ्रीज (Hamas Crypto Account Freez) कर दिया है

Israel-Hamas War 

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक  Israel Police ने एक बयान जारी कर बताया है कि आतंकी संगठन बीते शनिवार से सोशल मीडिया के जरिए फंड जुटाने के लिए अपने क्रिप्टो अकाउंट्स का यूज कर रहा था इसे देखते हुए हमास के क्रिप्टो अकाउंट्स को इजरायल पुलिस की लाहव 433 यूनिट  433 UNIT की साइबर ब्रान्च ने निष्क्रिय कर दिया है रिपोर्ट की मानें तो क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस   ने भी हमास आतंकियों के क्रिप्टो अकाउंट का पता लगाने और उन्हें बंद करने में मदद की ह

Israel-Hamas War 

यह खबरें भी पढ़ें :-

Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video

Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो

web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे

Seema Haider video:फिल्मी गाने पर ननद के साथ ऐसे नाची सीमा हैदर, करोड़ों से ज्यादा लोगों ने देखी वीडियो

Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी

Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी

Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2023:मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को मिली मंजूरी, किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023,प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना ,Viklang Loan Yojana Apply Online

Redmi Note 13 Pro Max Smartphone:Redmi का ये धांसू स्मार्टफोन, 6900mAh बैटरी और 200MP कैमरा से कर देगा DSLR की छुट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *