हमीरपुर: Indian Army की अग्रिवीर भर्ती के आखिरी दिन हमीरपुर के अणु सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में छठे दिन बुधवार को हमीरपुर जिला की सुजानपुर टीहरा तहसील और ऊना जिला की घनारी तहसील के युवाओं ने अग्रिवीर जीडी का फिजिकल टेस्ट दिया। जबकि हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला के युवा अग्रिवीर क्लर्क, एसकेटी, टेक्रीकल और ट्रेड्समैन के फिजिकल टेस्ट में अपना दमखम दिखाया है।
इसके लिए करीब 600 युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इनमें से 450 युवा ही फिजिकल टेस्ट देने ग्राउंड पहुंचे थे। 1600 मीटर दौड़ में करीब 200 युवा ही पास हो पाए। मेडिकल जांच तक महज 150 युवा ही पहुंच पाए हैं।
निदेशक के निर्देश
थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि गुरुवार को भर्ती मैदान में फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण युवाओं का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए चयनित युवाओं को सुबह पांच बजे मैदान में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सभी युवाओ का मेडिकल परीक्षण समय पर किया जा सके।
Indian Army की अग्रिवीर भर्ती : फिजिकल टेस्ट में 150 युवा पास
