नई दिल्ली। India विदेश सचिव विक्रम मिसरी अगले सप्ताह एक संसदीय समिति को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष पर जानकारी देंगे। विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्यों को सूचित किया गया है कि मिसरी 19 मई को इस समिति को जानकारी देंगे।
India पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच वार्ता आज
दरअसल, यह बैठक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुई सैन्य कार्रवाइयों की पृष्ठभूमि में हो रही है।
India और पाकिस्तान में सीजफायर
मिसरी समिति को India और पाकिस्तान के संबंध में वर्तमान विदेश नीति में बदलाव पर भी जानकारी देंगे। दोनों पक्षों ने 10 मई को सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए समझौता किया है।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
12 मई को राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के धवस्त आतंकी ठिकानों का श्रेय India की सेनाओं को दिया और यह भी ऐलान किया कि, “विश्व समुदाय को मैं यह कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान के लिए भविष्य में भारत के साथ किसी भी तरह के संपर्क-संबंध के लिए पहली बार इतने साफ तौर पर तीन शर्तें निर्धारित कर दीं।
India का मत एकदम स्पष्ट
भारत के साथ कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर किसी तीसरे देश में अथवा किसी देश की मध्यस्थता में बातचीत का सपना देख रहे पाकिस्तान को पीएम मोदी ने दो-टूक अंदाज में यह बता दिया कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और टाक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। स्पष्ट है कि वार्ता तो दूर जो व्यापार रुका है फिलहाल वह भी शुरू नही होने वाला है।
जानिए कब क्या हुआ?
22 अप्रैल: पहलगाम आतंकी हमला, जिसमें 26 नागरिक मारे गए।
23 अप्रैल: India प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचे। पीएम की अगुआई वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने पाकिस्तान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का फैसला किया।
24 अप्रैल: बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों और उनके साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी।
7 मई: भारतीय सशस्त्र बलों ने 01:05 बजे से 01:30 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर चलाया। पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
7 मई की रात: पाकिस्तान ने India ठिकानों पर ड्रोन हमले का प्रयास किया। सभी प्रयास विफल। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।
8 मई की रात: पाकिस्तान ने लेह से सरक्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन छोड़े, जिनका उद्देश्य सैन्य ढांचे और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाना था। प्रयास विफल। India सेना ने पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई शुरू की।
9 मई की रात: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों को निशाना बनाकर ड्रोन हमलों का प्रयास किया। हवाई अड्डों और वायु सेना के ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। सभी प्रयास विफल।
10 मई: India ने पाकिस्तानी सेना के वायु रक्षा प्रणालियों से लेकर रडार साइटों और कमांड सेंटरों तक आठ प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हथियारों और मिसाइलों से सटीक हमले किए। पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) ने India समकक्ष को हॉटलाइन पर काल किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका द्वारा मध्यस्थता किए गए पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम पर भारत-पाक समझौते की घोषणा की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शाम छह बजे संघर्ष समाप्त करने पर सहमति की घोषणा की।
11 मई: भारतीय सेना ने कहा कि सैन्य हमलों के दौरान 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए। India ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन संख्या बताने से परहेज किया।
12 मई: India और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने बातचीत की। इस बात पर सहमति हुई कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ नई नीति है। भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025CM Yogi का विपक्ष पर हमला, बोले- विकास के नाम पर ये लोग ‘डी कंपनी’ पालते थे
NationalJune 20, 2025BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे : Rahul Gandhi
NationalJune 20, 2025अफ्रीकी देश गिनी में दौड़ेगा बिहार में बना रेल इंजन, PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
NationalJune 20, 2025हमारे लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन विपक्ष कहता है ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’: PM Modi