IND vs SA कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच विकेट की मदद से भारत ने बृहस्पतिवार को तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हराकर श्रृंखला 1 – 1 से बराबर कर ली पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने सात विकेट पर 201 रन बनाये
IND vs SAसूर्यकुमार ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो उनका चौथा टी20 शतक है
IND vs SA वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 60 रन की पारी खेली दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 13 . 5 ओवर में 95 रन पर आउट हो गई अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें 14वें ओवर में लिये गए तीन विकेट शामिल हैं रविंद्र जडेजा को दो जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को एक एक विकेट मिला दक्षिण अफ्रीका के लिये डेविड मिलर ने सर्वाधिक 35 जबकि कप्तान एडेन मार्कराम ने 25 रन बनाये उनके अलावा डोनोवेन फेरेइरा 12 ही दोहरे अंक तक पहुंच सके
IND vs SA शुभमन गिल और जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए 14 गेंद में ही 29 रन जोड़ लिये
लेकिन बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने इस साझेदारी को बड़ा नहीं होने दिया उन्होंने दो गेंद में दो विकेट लेकर गिल और तिलक वर्मा को पवेलियन भेजा पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 62 रन था अगले चार ओवर में 25 रन ही बने और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 87 रन था इसके बाद दोनों ने आक्रामक तेवर अख्तियार कर लिये
IND vs SA सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर शॉट खेले
तेज गेंदबाज एंडिले फेलुकवायो की उन्होंने सबसे ज्यादा धुनाई की उन्होंने फेलुकवायो के 13वें ओवर में 22 रन निकाले जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया जायसवाल ने भी लिजाड विलियम्स को मिडविकेट पर छक्का लगाया वह कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को लांग आफ पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रीजा हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
iQOO का ये स्मार्टफोन जल्द होगा धांसू कैमरा के साथ लांच
TVS Apache का ये नया मॉडल हुआ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च
Infinix GT 10 Pro के ज़बरदस्त लुक और फीचर्स के दीवाने हुए लोग