human rights protection organization गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – दिल्ली समाचार –
“फिल्म निर्माता आदित्य वर्मा ‘जलज’ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। आज देश के कई संगठनों ने जलज जी को राष्ट्रीय पदों पर सुशोभित किया है।”
“
human rights protection organization- भारत” का “राष्ट्रीय उपाध्यक्ष” बनाया गया है।
“मानवाधिकार संरक्षण संगठन” का आभार व्यक्त करें करते हुए जलज जी ने प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि संगठन के उद्देश्यों के प्रति रचनात्मक कार्य करेंगे और समाज में प्रेम,भाईचारा व इंसानियत की जगरुकता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
human rights protection organization मानवाधिकारों का हनन न हो,किसी के साथ गलत न होने पाए,ये सब ध्यान रखा जायेगा।
इसके अलावा जलज जी फिल्म प्रोडक्शन हाउस,फिल्म एकेडमी, फिल्म मैगजीन आदि खुद के अनेक सामाजिक कार्य हैं।
“जलजजी मानवता के स्तंभ हैं,एक बेहतर अच्छे इंसान हैं,जो खुद को परवाह न करते हुए,सदैव लोगों दुःख में साथ खड़े देते हैं,करोना के समय आपने लोगों की बहुत मदद की थी।हमारी तरफ से जलज जी को ढेर सारी शुभकामनायें।”
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
iQOO का ये स्मार्टफोन जल्द होगा धांसू कैमरा के साथ लांच
TVS Apache का ये नया मॉडल हुआ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च
Infinix GT 10 Pro के ज़बरदस्त लुक और फीचर्स के दीवाने हुए लोग