अपने लुक से Hero Xtreme बाइक मचा रही धमाल, जानिए Best फीचर्स

HERO XTREME : अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे तो आज के इस आर्टिकल में में हम आपको बताएंगे एक ऐसी बाइक के…

HERO XTREME : अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे तो आज के इस आर्टिकल में में हम आपको बताएंगे एक ऐसी बाइक के बारे जो इन दिनों मार्किट में धमाल मचा रही है जी हाँ आपको बताते चले की HERO XTREME ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकल एक्सट्रीम 160आर को बड़े अपडेट के साथ इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। नई एक्सट्रीम 160आर 4 वॉल्व में कंपनी ने क्लास-लीडिंग परफॉर्मेंस, स्पोर्टी स्टांस और स्मार्ट-टेक पैकेज के साथ की 160 सीसी सेगमेंट में सबसे तेज मोटरसाइकल के रूप में लॉन्च किया है।

जानिए कैसा है HERO XTREME 160R 4V का ज़बरदस्त लुक और डिज़ाइन

अगर हम इसके डिज़ाइन की बात करें तो इसमें मिलता है हमें देखने को एक ज़बरदस्त लुक जी हाँ हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी देखने में काफी मस्कुलर लगती है। ऐयरोडायनैमिक और मस्कुलर डिजाइन लैंग्वेज वाले नए स्पोर्टी और शिशेल्ड फ्यूल टैंक, अंडर काउल और रियर ग्रिप देखने में इसे जबरदस्त बनाते हैं। बाद बाकी इसमें रोबोटिक हेडलैंप, नए फेयरिंग विंगलेट्स के साथ ही सिंगल और स्प्लिट सीट ऑप्शंस राइडर की सुविधा और आराम के लिए दिए गए हैं। इसमें राइडर और पीलियन के लिए बड़ा लेगरूम दिया गया है। कुल मिलाकर यह बाइक देखने में काफी जबरदस्त लगती है।

HERO XTREME 160R 4V

जानते है HERO XTREME 160R 4V के इंजन के बारे में

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो नई हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी में 163cc का 4 वॉल्व एयर-ऑयल कूल्ड बीएस6 (OBD-II+E20) कंप्लायंट इंजन लगा है, जो कि 8500 आरपीएम पर 16.9 पीएस की मैक्सिमम पावर आउटपुट देता है और 6500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है। नई एक्सट्रीम 160आर जीरो से टॉप स्पीड में बेस्ट-इन-क्लास टाइमिंग सुनिश्चित करती है औप इसी वजह से कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज 160cc मोटरसाइकिल है।

HERO XTREME 160R 4V

कैसे है इस HERO XTREME फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी में मिलेंगे दमदार स्मार्ट फीचर्स HERO मोटोकॉर्प की नई एक्सट्रीम 160आर 4वी की खूबियों की बात करें तो इसमें ऑल एलईडी पैकेज दिया गया है, जो कि पोजिशन लैंप, लो बीम, हाई बीम, टेललैंप, सिग्नेचर टेललैंप और विंकर्स में हैं। इसमें अलॉय व्हील लगे हैं और फ्रंट और रियर, दोनों में डिस्क ब्रेक हैं। नई एक्सट्रीम 160आर 4वी के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में 7 स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

HERO XTREME 160R 4V

जानिए कितनी है HERO XTREME 160R 4V की कीमत

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो hero एक्सट्रीम की कीमत की तो बात करे नई एक्सट्रीम 160आर 4वी अपसाइड डाउन फोर्क्स के साथ स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो जैसे 4 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 1,27,300 रुपये, 1,32,800 रुपये और 1,36,500 रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली प्राइस हैं। कंपनी ने नई एक्स्ट्रीम के जरिये ग्राहकों को एक प्रीमियम प्रोडक्ट पेश किया है, जो कि अपने लुक और फीचर्स से लोगों को काफी आकर्षिक करेगी और इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे और बजाज पल्सर सीरीज की 160 सीसी बाइक्स से है।

 

यह खबरें भी पढ़ें

Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video

Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो

web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे

Seema Haider video:फिल्मी गाने पर ननद के साथ ऐसे नाची सीमा हैदर, करोड़ों से ज्यादा लोगों ने देखी वीडियो

Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी

Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी

Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2023:मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को मिली मंजूरी, किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023,प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना ,Viklang Loan Yojana Apply Online

Redmi Note 13 Pro Max Smartphone:Redmi का ये धांसू स्मार्टफोन, 6900mAh बैटरी और 200MP कैमरा से कर देगा DSLR की छुट्टी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *