चंडीगढ़: Haryana में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने प्रचंड गर्मी के बीच एक बार हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 मई को हरियाणा में बारिश हो सकती है. 10 मई से पहले मौसम साफ रहने की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिन के दौरान हरियाणा के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
हरियाणा में बारिश की संभावना: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 43 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हरियाणा में सबसे कम न्यूनतम तापमान गुरुग्राम में 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को इस तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हरियाणा में 10 और 11 मई को बारिश हो सकती है.
हरियाणा का अधिकतम तापमान: हरियाणा के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राहत की बात ये है कि अभी तक हरियाणा में हीटवेव की कोई चेतावनी नहीं है. मई के आखिरी हफ्ते में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. जिसके बाद हरियाणा में लू यानी हीटवेव चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 20 मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के हरियाणा में बारिश की संभावना बन रही है.
Author Profile

Latest entries
entertainmentJune 16, 2025Dance Video : माची-माची हांडू’ गाने में सपना चौधरी की अदाएं देख फैंस हुए दीवाने, वीडियो हुआ वायरल
entertainmentJune 16, 2025Dance Video : मुस्कान बेबी का सपना के गाने पर धांसू डांस, ‘मेरा के नापेगा भरतार’ ने लूटी महफिल
HaryanaJune 16, 2025Haryana Weather : 8 जिलों में बारिश से मिली राहत, आज आंधी और तेज बारिश की संभावना
HaryanaJune 16, 2025Haryana News : रेवाड़ी रैली में उमड़ी भीड़ ने जताया विश्वास, भाजपा से लोगों का दिल का रिश्ता