पुलिस चौकी शहबाजपुर के सामने सेल्फी पॉइंट से सैकड़ों रुपये का सामान चोरी…

पुलिस चौकी शहबाजपुर के सामने सेल्फी पॉइंट से सैकड़ों रुपये का सामान चोरी…

सेल्फी प्वाइंट की सुरक्षा करने में पुलिस चौकी नाकाम-

सहसवान।बदायूं मेरठ राजमार्ग के मध्य मोहल्ला शहबाजपुर छ: सडका पर पुलिस चौकी के ठीक सामने नगर के युवाओं के मनोरंजन हेतु नगर पालिका परिषद सहसवान द्धारा हजारों रुपए की कीमत से बनवाए गए सेल्फी प्वाइंट पर लगे सामान की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए सेल्फी प्वाइंट के सामान की चोरों द्धारा चोरी किए जाने से पुलिस चौकी शहबाजपुर द्धारा सुरक्षा में नाकाम रहने की चर्चा नगर में हो रही है जनता जनार्दन का कहना है कि जब कर पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित सेल्फी पॉइंट का हजारों रुपये सामान चोरी कर ले गए तो आम स्थान की सुरक्षा कैसे होगी यह विचारणीय प्रश्न हैl

ज्ञात रहे नगर पालिका परिषद सहसवान द्धारा नगर के युवाओं के मनोरंजन हेतु पुलिस चौकी शहवाजपुर के ठीक सामने सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कार्य कराया था।जहां सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से युवा वर्ग मनोरंजन के रूप में इस्तेमाल कर रहा था।उपरोक्त सेल्फी बिंदु का 26 जनवरी को नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने उद्धघाटन कर नगर के युवाओं को सेल्फी प्वाइंट सोप थाlकार्यदाई संस्था द्धारा सेल्फी पॉइंट पर स्टील के लटटू लगाने के साथ लाइट एवं जंजीर लगाई गई थीl

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

बताया जाता है।बीते दिनों अज्ञात चोर सेल्फी पॉइंट से स्टील के लटटू तथा लाइट तोड़कर चोरी कर ले गए वहीं चोरों ने लोहे की जंजीर भी काटने का प्रयास किया परंतु सफल नहीं होने पर छोड़कर चले गए मामले की जानकारी नगर के संभ्रांत लोगों ने अधिशासी अधिकारी को दी तो उन्होंने कहा उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है।वह जांच करायगेl

बरहाल पुलिस चौकी के ठीक सामने जहां चौराहे पर 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं।पुलिस की आवाजाही रहती है ऐसे स्थान पर चोरों द्धारा सामान की सेल्फी पॉइंट से चोरी किए जाने के मामले को चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है।

अब देखना है की पुलिस सेल्फी पॉइंट से गए सामान की चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर उनसे समान बरामद कर पाती है।या फिर,,,,,

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment