इसलामाबाद: Pakistan के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने 2025 के पहले वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 1 मामले की पुष्टि की है।
गुरूवार को बताया कि संस्थान में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने बुधवार को पोलियो का मामला दर्ज किया । खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में डेरा इसामिल खान जिले में इस साल Pakistan का पहला पोलियो मामला सामने आया है, जहां 2024 में 11 मामले दर्ज किये गये थे । गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले वर्ष कुल 73 मामले रिपोर्ट किये गये जिसमें, 27 बलूचिस्तान प्रांत से, 22 खैबर पख्तूनख्वा से, 22 सिंध प्रांत से और पंजाब प्रांत तथा राजधानी इस्लामाबाद से एक-एक मामला सामने आया। पाकिस्तान पोलियो कार्यक्रम के तहत पिछले वर्ष कई सामूहिक टीकाकरण अभियान चलाये गये जिसमें हर घर में पांच साल से छोटे बच्चों को टीका लगाया गया । यहां की सरकार ने 2025 का पहला राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान फरवरी में चलाने की योजना बनायी है।
Pakistan के “सद्भावना” वाले बयान पर भारत ने लगाई रोक