युवा जागरण शिविर शुरूः समाज की रीढ़ की तरह होता है युवा : Dr Chinmay Pandya

Author name

June 11, 2025

हरिद्वार। Dr Chinmay Pandya : शांतिकुंज में तीन दिवसीय युवा जागरण शिविर का आज शुभारंभ हुआ। इस शिविर में छत्तीसगढ राज्य के सात सौ से अधिक युवा शामिल हैं।

आत्म-सुधार से ही राष्ट्र का निर्माण संभव: Dr. Chinmay Pandya

शिविर के पहले दिन युवाओं को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ की तरह है। उन्हें परिवार, समाज व राष्ट्र की प्रगति के लिए आगे बढक़र नेतृत्व करना चाहिए। युवा आइकान ने परिवार के एक बड़े भाई की तरह युवाओं के विविध व्यक्तिगत व पारिवारिक शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या बड़ी नहीं होती, बल्कि उसे टालमटोल का रवैया ही बड़ी बना देती है।

Dr Chinmay Pandya युवा समाज की रीढ़ की तरह

इससे पूर्व डॉ ओपी शर्मा, केपी दुबे एवं छत्तीसगढ के ओपी राठौर ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। डॉ ओपी शर्मा ने युवाओं को दुव्र्यसन से बचने व सृजन में जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर शांतिकुंज कार्यकत्ताओं सहित छत्तीसगढ़ राज्य से आये युवक, युवतियाँ उपस्थित रहे।

 

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment