fbpx

9 फरवरी तक जमा करें हज-2024 हेतु प्रथम किस्त

9 फरवरी तक जमा करें हज-2024 हेतु प्रथम किस्त

बदायूँ।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 खालिद ने अवगत कराया है कि हज समिति ऑफ इंडिया ने आजमीने हज 2024 के लिए पहली किश्त जमा करने के लिए 1 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक का समय दिया है। पहली किश्त में 81,800 रुपए जमा किये जायँगे जो किसी भी स्टेट बैंक या यूनियन बैंक की शाखा में जमा किये जा सकेंगें। या आजमीने हज ऑनलाइन अपने खाते से नेटबैंकिंग के द्वारा)क्रेडिट कार्ड के द्वारा)डेबिट कार्ड के द्वारा या यू पी आई के द्वारा भी जमा कर सकते हैं। जिसके बाद आजमीने हज 2024 को अपने निम्न दस्तावेज राज्य हज समिति को भेजने हैं-हज एप्लीकेशन फॉर्म विद सिग्नेचर) डिक्लेरेशन एंड अंडर टेकन (हज फॉर्म का दूसरा पेज) )हज फीस की पहली किश्त की रसीद) मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (केवल सरकारी डॉ जो ऐलोपैथी के हों)) असल पासपोर्ट। ये सभी दस्तावेज किसी मजबूत लिफाफे के राज्य हज सिमिति को 12 फरवरी तक भेजने हैं। हज 2024 की पहली फ्लाइट की संभाभित उड़ान 09 मई 2024 को होगी।

 

Leave a Comment