Delhi Weather News: दिल्ली-NCR 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान, एकाएक धूल की चादर…

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि आज मंगलवार की सुबह दिल्ली एनसीआर धूल की चादर में लिपटा नजर आ रहा है। सुबह 6 बजे से धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है।

ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पंहुचा

वहीँ दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में सुबह 6 बजे से धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है। पिछले 5 दिनों से दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

रात में क्षेत्र में चलने वाली तेज हुई हवाएं

इतना ही नहीं वातावरण में धूल की सघनता कई गुना बढ़ गई है। दिल्ली में सुबह 4 बजे पीएम 10 की सघनता 140 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी और सुबह 8 बजे बढ़कर 775 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गई। इसकी मुख्य वजह रात में क्षेत्र में चलने वाली तेज हवाएं हैं। बता दें कि वातावरण से यह धूल जल्द ही साफ हो जाएगी।

ये भी पढ़े – सचिवालय

बढ़ते तापमान के चलते आज हो सकती है हल्की बारिश

इतना ही नहीं बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। ऐसे में दिन भर तेज धूप के चलते लोगों को तपिश भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। तेज हवा के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

पढ़े रोमांचक खबरें – Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही तेज धूप रही। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि इस समय का सामान्य तापमान है।

Leave a Comment