50 प्रतिशत से अधिक बूथों पर होगी वेब कास्टिंग

50 प्रतिशत से अधिक बूथों पर होगी वेब कास्टिंग

राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व अवश्य लें अनुमति

बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदान दिवस 07 मई को जनपद के 50 प्रतिशत से अधिक बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जा जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों व उनके प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है कि जो भी कार्यक्रम आयोजित करें उसकी पूर्व अनुमति अवश्य लें।उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 प्रभावी है, इसका अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सी विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का भी गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण कराया जा रहा है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

 

 

Leave a Comment