पार्किंग स्थल में लगी आग में पार्किंग स्वामी की लापरवाही आई सामने..
पार्किंग स्थल पर कोई भी अग्निशमन यंत्र नहीं था
सहसवान।नगर के मोहल्ला चौधरी में 28 अप्रैल को अपराह में निजी पार्किंग स्थल पर लगी भीषण आग पार्किंग स्वामी द्धारा बरती गई घोर लापरवाही को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता पार्किंग स्वामी ने स्थल पर अगर अग्नि यंत्र लगाए होते तो शायद लाखों रुपए कीमत के तीन निजी वाहन जहां जलकर राख हो गए वहीं आधा दर्ज़न वाहन कबाड़ा हो गए पार्किंग स्वामी द्धारा चंद लालच में वाहन स्वामियों को लाखों रुपये के नुकसान की भारा पाई कैसे होगी यह सोचकर वाहन स्वामी चिंतित हो गए हैं वही अग्निशमन अधिकारी ने भी पार्किंग स्थल को अवैध पार्किंग स्थल माना तथा कहा की पार्किंग स्थल स्वामी के पास फायर एनओसी नहीं थी वहीं घटना की जांच थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भी की जा रही हैl

जानकार सूत्रों का कहना है।कि पार्किंग स्वामी द्धारा घनी आबादी के बीच पार्किंग स्थल बनाई जाने का कई लोगों ने विरोध भी किया था परंतु अपनी हठधर्मी मनमानी के लिए मशहूर पार्किंग स्थल स्वामी ने खाली पड़े स्थान पर अपनी आय का स्रोत बनाते हुए कई निजी वाहन स्वामियों से संपर्क किया तथा वाहन सुरक्षित रखने का वायदा करते हुए आश्वासन दिया कि उनके वाहन को कोई भी नुकसान नहीं होगा पार्किंग स्वामी के झांसे में दो दर्जन से ज्यादा निजी वाहन स्वामियों ने अपने अपने वाहन 2 से ₹3000 तक आपसी समझौते के तहत वाहन खड़े करना प्रारंभ कर दिए पार्किंग स्वामी द्धारा वाहन स्वामियों को अस्वसत किया गया उन्होंने अपनी पार्किंग का पंजीकरण कर रखा है बताया जाता है।
पार्किंग स्वामी द्धारा पार्किंग स्थल पर ना तो वाहनों की सुरक्षा के वास्ते कैमरे लगवाए गए नहीं कोई अग्निशमन यंत्र नहीं फायर ब्रिगेड से कोई एनओसी ली गई नहीं नगर पालिका में कोई पंजीकरण कराया गया साथ ही साथ इनकम टैक्स विभाग में भी कोई पंजीकरण नहीं हुआ जिसके कारण पार्किंग स्वामी बीते कई वर्षों से सरकार को हजारों रुपए वर्ष का चूना लगा रहा है l
सूत्रों का कहना है।पार्किंग स्वामी द्धारा पार्किंग स्थल पर सीओटू फायर फायर ब्लॉक्स फायर स्प्रेसेटर्स फायर एकसीग्रेटर के अलावा स्थल आग बुझाने के लिए रेत पानी रखने की कोई भी व्यवस्था नहीं थी।अगर पार्किंग स्थल पर आग बुझाने की कोई भी एक व्यवस्था होती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता लोगों का कहना है।की पार्किंग स्वामी द्धारा नगर को आग में झोकने के लिए साजिस रची थी जिससे इंकार नहीं किया जा सकता नगर के मोहल्ला चौधरी के अलावा सीमा से जुड़े मोहल्ला बजरिया पट्टी यकीन मोहम्मद पठान टोला मिर्धा टोला के लोग आज भी पार्किंग स्थल की आंग को देखकर सेहर उठते हैं।इधर आग में जिन निजी वाहन स्वामियों के वाहनों की छति हुई है।वह वाहनों का क्लेम लेने के लिए इधर-उधर परेशान होते देखे जा सकते हैं परंतु उन्हें कहीं से भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)
Author Profile

- He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com
Latest entries
uttar pradeshJuly 1, 2025Amroha समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय हसनपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जन्मदिन
uttar pradeshJuly 1, 2025Amroha ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर प्रथम दिन स्कूल मे आने पर बच्चों का प्रधानाध्यापक ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया
uttar pradeshJune 26, 2025Amroha समस्त उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेता करले ये काम नहीं तो हो सकता है लाइसेंस निरस्त
EducationJune 11, 2025UPSC Prelims Result 2025 : जारी हुआ यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, ऐसे चेक करें