नई दिल्ली। Delhi Elections से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच पूर्वांचलियों के मुद्दे के बाद पंजाबियों के मुद्दे पर तकरार शुरू हो गई है।
Delhi Elections में भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यह सवाल उठाया था कि पंजाब नंबर की गाड़ियां दिल्ली में बहुत ज्यादा घूमती दिखाई दे रही हैं और 26 जनवरी भी पास है। उनके इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने उन पर जुबानी हमला बोल दिया और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को लेकर भाजपा से तकरार करते दिखाई दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह से ही इस मुद्दे को लेकर मोर्चा खोलते हुए सोशल मीडिया के जरिए लिखा, “दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके परिवारों ने और उनके पूर्वजों ने देश के लिए न जाने कितनी कुर्बानियां दी हैं। दिल्ली में लाखों पंजाबी रिफ़्यूजी भी रहते हैं जो बंटवारे के मुश्किल दौर में सब कुछ छोड़कर दिल्ली आकर बसे थे।
इनके परिवार ने भी अनगिनत यातनाएं सही हैं। भाजपा के नेता आज जो कह रहे हैं, इससे वो उनकी शहादत और क़ुर्बानी का अपमान कर रहे हैं। केजरीवाल ने आगे कहा, “ये बयान सुनकर मुझे बहुत पीड़ा हुई। दिल्ली को पंजाबियों ने संवारा है। पंजाबियों को देश के लिए खतरा बोलकर भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों को अपमानित किया है। भाजपा को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।” इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में भी कहा कि प्रवेश वर्मा ने जिस तरह से पंजाबियों के योगदान पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं, पता नहीं कौन लोग हैं। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “तो क्या सारे पंजाबी आतंकवादी हैं? सारे पंजाबी देशद्रोही हैं? क्या सारे पंजाबी देश के लिए खतरा हैं? पंजाबियों ने दिल्ली को संवारा है।”
