Delhi में 66 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, घनी आबादी वाले इलाकों में ले रहे थे पनाह

Author name

June 10, 2025

नई दिल्ली,। Delhi में अवैध रूप से रह रहे 66 बांग्लादेशियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी बचने के लिए घनी आबादी वाले इलाके में छिपे हुए थे। डीसीपी भीष्म सिंह ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

Delhi government ने प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी के खिलाफ परामर्श जारी की

Delhi डीसीपी भीष्म सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “नॉर्थ वेस्ट जिले की फॉरेनर सेल ने एक बड़े अभियान में 11 बांग्लादेशी परिवारों के 66 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे और हाल ही में हरियाणा से राजधानी पहुंचे थे।”

Delhi डीसीपी ने बताया, “पुलिस को इनकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद वज़ीरपुर और नई सब्ज़ी मंडी इलाके में छापेमारी की गई, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार व्यक्तियों में 20 पुरुष, 16 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। जांच में सामने आया कि ये सभी पहले हरियाणा के ईंट-भट्टों पर काम कर रहे थे और कार्रवाई से बचने के लिए दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाकों में छिप गए थे।”

उन्होंने बताया, “अवैध बांग्लादेशियों ने अपने मोबाइल फोन व पहचान पत्र जानबूझकर छिपा दिए थे, जिससे इनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। फिलहाल पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है और इनको बांग्लादेश भेजने की तैयारी में जुट गई है।”

Delhi  वज़ीरपुर और नई सब्ज़ी मंडी इलाके में छापेमारी की गई, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई

पुलिस की टीमों ने इलाके में कई दिनों तक सघन निगरानी की। स्थानीय दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर यह जानकारी जुटाई गई कि कहां पर बच्चों के लिए बार-बार दूध, खाने-पीने की चीज़ें खरीदी जा रही हैं। खुफिया जानकारी, गहन जांच और डोर-टू-डोर तलाशी के बाद वज़ीरपुर जे.जे. कॉलोनी और एनएस मंडी क्षेत्र से अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment