Dance Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे आपको नृत्य और संगीत में जो ताकत है वो किसी और की न तो मोहताज है और न ही उसका कोई सानी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसके बाद लोगों की जिज्ञासाएं जागी।
Dance Video : बच्ची ने किया बीयर सॉन्ग पर डांस
इतना ही नहीं उन्होंने पता लगाना शुरू किया कि इतना बेहतरीन डांस सिखाने वाला गुरु आखिर है कौन. जिसके बाद नाम सामने आया शाजेब शेख का, जो एक डांस क्लास चलाते हैं. डांस में दिल जीतने का एक जादुई तरीका है, और हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक छोटी लड़की फिल्म डीजल के फेमस पंजाबी ट्रैक बीयर सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
Dance Video आपको बतादें कि शानदार परफॉर्मेंस, जिसमें बेदाग मूव्स और दिल को लुभाने वाले इमोशन्स हैं, ने ऑडियंस को हैरान कर दिया है. छोटी डांसर ने लाल फ्लेयर पैंट के साथ एक काली टी-शर्ट पहनी हुई है, जो कशिश और सेल्फ कॉन्फिडेंस से भरी हुई है. लड़की के डांस में अलग ही तरह की एनर्जी है जो सोए हुए लोगों को भी जगाने के लिए काफी है.
Dance Video : वीडियो को 340K से ज्यादा बार देखा गया
वहीँ दूसरी ओर Dance Video को इंस्टाग्राम पर बरकत अरोड़ा नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, “जब आप @shazebsheikh सर को उनके कामों में डूबे हुए देखते हैं. उनकी बनाई गई धुनों पर नाचने के अलावा कोई शब्द समझ नहीं आता.” पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटों के बाद, वीडियो को 340K से ज्यादा बार देखा गया, सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Author Profile

Latest entries
HaryanaJune 15, 2025Haryana Weather News : हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, 11 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट
HaryanaJune 15, 2025Haryana के ग्रामीण युवाओं के लिए खुशखबरी: गांवों में खुलेंगे CSC सेंटर, मिलेगा मासिक मानदेय
uttarakhandJune 15, 2025Kedarnath Helicopter Crash : हेलिकॉप्टर संचालन पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए जांच के निर्देश
uttarakhandJune 15, 2025Uttarakhand News Hindi : कैंची धाम स्थापना दिवस पर उमड़ा भक्तों का सैलाब – देखें तस्वीरें