Dance Video : बॉलीवुड को टक्कर देता खेसारी-काजल का नया रोमांटिक सॉन्ग, देखिए वायरल वीडियो

Author name

June 1, 2025

Dance Video :  प्यार इश्क और मोहब्बत। दो दिलों के मिलन से लेकर इज़हार तक। सिनेमा ने हम भारतीयों को प्यार का पाठ पढ़ाया है। भोजपुरी इंडस्ट्री में भी प्रेम की अभिव्यक्ति बेहद खूबसूरत अंदाज़ में दिखाई गई है। हमने फिल्मों में प्रेमी को अपनी प्रेमिका की तारीफ में कई उपमाएं देते हुए सुना और देखा है।

Dance Video : वैलेंटाइन डे पर खेसारी-काजल का हिट रोमांटिक गाना

वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर बात प्यार की हो रही हो, तो काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ये रोमांटिक गाना किसी से कम नहीं है। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘संघर्ष’ का गाना ‘तोहार होठवा लागेला चॉकलेट’ आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस गाने को ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर अब तक 45 मिलियन से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है।

 

 

Desi Bhabhi Dance Video 2024:देसी भाभी का ताबड़ तोड़ डांस DJ पर हिला डाला सब को

 

Dance Video : गाने की खासियत और रोमांटिक सीन का ज़िक्र

‘तोहार होठवा लागेला चॉकलेट’ गाने को खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है। इसके बोल पवन पांडे ने लिखे हैं और संगीत धनंजय मिश्रा ने तैयार किया है। गाने का सीन शादी की पहली रात का है, जहां काजल राघवानी और खेसारी फूलों से सजे बिस्तर के सामने खड़े हैं। इसी बीच काजल राघवानी केसर वाला दूध लेकर आती हैं, लेकिन उसे खुद पी जाती हैं। फिर वह बोलती हैं, “आज मैं सारा काम टाल दूंगी, साड़ी का पिन निकाल लूंगी, अभी बताऊंगी राजा जी, लेटने दो।” इस पर खेसारी रोमांटिक अंदाज़ में जवाब देते हैं, “तोहार होतवा कोस्टा चॉकलेट, बॉडी सोलर प्लेट जइसन।”

 

Author Profile

Shabab Aalam

Leave a Comment