Dance Video : इन दिनों हरयाणवी गानों की सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है वहीँ हाल ही में इस डांस वीडियो ने स्टेज पर ही पल्लू गिराकर बूढ़ों के अरमान जगा दिए। गोरी रानी रागिनी गायक कलाकारों में बेहद अनुभवी है। सपना चौधरी के साथ भी कई शो हुए। हालांकि सपना जैसी प्रसिद्धि तो नहीं मिल सकी, लेकिन फिर भी धमाल मचा रही है।
Dance Video : डांस देख जवानी भी हुई गज़ब के डांस स्टेप की दीवानी
इतना ही नहीं गोरी रानी के डांस करते समय दर्शक भी झूमने लगते हैं। कुछ ताऊ तो हाथ धोकर ही पीछे पड़ जाते हैं। गोरी रानी से कम्पीटिशन करने लगते हैं। कुछ गानों में फूहड़ता भी देखने को मिल जाती है।
Dance Video : गोरी रानी ने कातिल अदाओं से जीता लोगो का दिल
इस गाने पर गोरी रानी ने अपनी कातिल अदाओं से सभी का कम मोह लिया है। गुलाबी सलवार और क्रीम कलर के सूट में गोरी रानी ने गर्दा उड़ा दिया। इंडिया में गोरी रानी का डांस हर कोई देखने को आने लगा है। लाइव शो में गोरी रानी के साथ कई गलत हरकतें भी होती है। लेकिन हंसमुख गोरी रानी शो में चार चाँद लगा देती है। गोरी रानी के डांस वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं। पुराने वीडियो भी गोरी रानी के काफी मशहूर हैं। गोरी रानी के साथ काम करने वाले कलाकारों में झंडू और पेप्सी मशहूर है।
Desi Bhabhi Dance Video 2024:ये भाभी हरी साड़ी में गजब का डांस कर रही है