cinema

Dance Video: Akshara Singh और खेसारी लाल यादव का बंद कमरे में जमकर रोमांस देखें वीडियो

Akshara Singh Video :

भोजपुरी इंडस्ट्री की  queen कही जाने वाली Akshara Singh का एक गाना ‘आग लगे ना राजा’ इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा हैं। इस गाने में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव की गजब हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं।

 

स्वास्थ्य सम्बबन्धित जानकारी के लिए क्लिक करें

भोजपुरी सिनेमा के खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह(Akshara Singh) का एक गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

खेसारी लाल यादव अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के वायरल हो रहे इस गाने में इन दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

इन दोनों का जो गाना वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है खोला ए राजा जी ब्लाउज के Khola Ye Rajaji Blouse Ke। वायरल हो रहा गाना फिल्म प्रतिज्ञा टू से लिया गया है। इस गाने के लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं।और गाने को इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक डायरेक्शन विनय बिहारी द्वारा किया गया है। इस गाने का डायरेक्शन सुशील कुमार द्वारा किया गया है।

Oppo Reno 10 पर मिल रहा भरी डिस्काउंट जल्दी करें मौका छूट न जाए

 

यह गाना इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड होने लगा है और लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है। Akshara Singh

वायरल हो रहे इस गाने को अब तक 70 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इस गाने को लाखों की संख्या में लोगों ने लाइक किया है।फिल्म प्रतिज्ञा टू भोजपुरी इंडस्ट्री की सफल फिल्मों में शामिल होती है।

 

 

Akshara Singh भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी गाने आजकल लोगों के बीच अपनी एक अलग जगह बना रहे हैं।

भोजपुरी फिल्मों के यह गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं।इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान अनिल सम्राट (Anil Samrat) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। अनिल सम्राट और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के वायरल हो रहे इस गाने में इन दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

 

 

 

इन दोनों का जो गाना वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है खोला ए राजा जी ब्लाउज के Khola Ye Rajaji Blouse Ke। वायरल हो रहा गाना फिल्म प्रतिज्ञा टू से लिया गया है। इस गाने के लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं।और गाने को इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक डायरेक्शन विनय बिहारी द्वारा किया गया है। इस गाने का डायरेक्शन सुशील कुमार द्वारा किया गया है।

 

file upload 1185832 1

 

यह गाना इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड होने लगा है और लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है। वायरल हो रहे इस गाने को अब तक 55 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इस गाने को लाखों की संख्या में लोगों ने लाइक किया है।फिल्म प्रतिज्ञा टू भोजपुरी इंडस्ट्री की सफल फिल्मों में शामिल होती है।

Indal Singh

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button