Dance Video : नौटंकीवाली बनकर किया आम्रपाली दुबे पीले रंग की साड़ी पहन गज़ब का डांस

Dance Video : आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्में या डांस हो अपनी कातिल अदाओं से लाखों को घायल कर देती है। इन दिनों उनका एक गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।

 

Dance Video : आम्रपाली पीली साड़ी और लंबी चोटी में गजब का डांस

मुन्नी बाई नौटंकीवाली’ गाने में आम्रपाली में धमाकेदार डांस कर रही है। इस वीडियो में आम्रपाली पीली साड़ी और लंबी चोटी में गजब का डांस कर महफिल लूट ली है। साथ में, उनकी चूड़ी और बालियां भी चार चांद लगा रही हैं। आम्रपाली दुबे जमकर थिरक रही हैं और उन्हें देखकर मोहल्ले वाले भी डांस की धुन पर थिरक रहे हैं।

 

Desi Bhabhi Dance Video 2024:देसी भाभी का ताबड़ तोड़ डांस DJ पर हिला डाला सब को

 

Dance Video : 176 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके

घर की छत पर बूढ़ी अम्मा और बच्चों के साथ आम्रपाली का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। चार साल पहले आए इस वीडियो में भी वो अब की तरह ही लग रही हैं। इस फिल्म में वैसे उनके साथ दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ भी हैं। इस वीडियो पर अब तक 176 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यहां देखें वीडियो।

 

Leave a Comment