Dance Video : भोजपुरी सिनेमा की चमकती सितारा अंजना सिंह न सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी धमाकेदार मौजूदगी से फैंस का दिल जीत रही हैं। उनके वीडियो यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं, और दर्शक इन्हें बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पाते। अंजना के बोल्ड और दिलकश अंदाज के दीवाने लाखों-करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी एक झलक के लिए बेकरार रहते हैं। इन दिनों उनके गाने सोशल मीडिया पर तूफान मचाए हुए हैं, और इसी बीच उनका सुपरहिट गाना ‘देहिया समीज़ रोजे फारे’ यूट्यूब पर छाया हुआ है। यह गाना फैंस के बीच बार-बार देखे जाने का नया ठिकाना बन गया है।
Dance Video : अंजना और यश की जोड़ी ने बिखेरा रोमांस का जादू
इस वायरल गाने में अंजना सिंह भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार के साथ रोमांस की नई मिसाल कायम करती नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर ऐसी जादूगरी बिखेर रही है कि फैंस के दिल धड़कने लगे हैं। गाने में दोनों ने रोमांस की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं, और उनकी बढ़ती नजदीकियां दर्शकों के बीच सनसनी फैला रही हैं। वीडियो में अंजना और यश का जोशीला डांस और लाजवाब केमिस्ट्री देखते ही बनती है, जिसकी तारीफ फैंस जमकर कर रहे हैं।
desi bhabhi dance video:देसी भाभी ने स्टेज पर मचाया तूफान लोग होने लगे बेकाबू
Dance Video : गाने की लोकप्रियता का आलम
इस रोमांटिक गाने ने अब तक 2,376,204 व्यूज बटोर लिए हैं। इसके साथ ही वीडियो पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स की बरसात हो रही है। इस गाने को यश कुमार और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं। अंजना सिंह और यश कुमार का यह धमाकेदार रोमांटिक ट्रैक उनकी फिल्म ‘नागराज’ का हिस्सा है, जो फैंस के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है।