नई दिल्ली। Congress ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की सूची देररात जारी की। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। वेणुगोपाल के अनुसार, सुरेंद्र कुमार बवाना (एससी), सुमेश गुप्ता रोहिणी, राहुल धनक करोलबाग (एससी), वीरेंद्र बिधूड़ी तुगलकाबाद और अर्जुन भड़ाना बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। पार्टी शेष दो उम्मीदवारों के नामों पर माथापच्ची कर रही है।
महाकुम्भ के कारण 16 फरवरी के बाद होगी Congress Kisan Yatra
