नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी(आप) उम्मीदवार Atishi ने साेमवार को कहा कि ‘आप’ की सरकार बनने के बाद हर महिला को 2100 रुपए की सम्मान राशि और बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त होगा इसलिए दिल्ली की जनता इस बार फिर अरविंद केजरीवाल को चुने। सुश्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए आज कहा , “चुनाव का दिन बहुत जरूरी दिन होता है क्योंकि जनता वोट एक दिन डालती है, लेकिन उस वोट का असर पांच साल तक चलता है इसलिए सही जगह पर वोट डालना जरूरी है। अगर हमने गलती से गलत पार्टी को वोट दिया तो पांच साल तक वोट का फैसला नहीं बदला जा सकता।”
Atishi होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, AAP विधायक दल की बैठक में फैसला
Atishi ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने, उन्होंने दिल्ली के आम और गरीब लोगों को सुविधा देने का काम किया। भाजपा वाले श्री केजरीवाल और आप को गालियां देते हैं। उन्हें गालियां देना बहुत आसान है, लेकिन उनके जैसे काम करना बहुत मुश्किल है। आप की सरकार बनने से पहले हजारों रुपए के बिजली के बिल आते थे। हर छह महीने के बाद बिजली की कीमत बढ़ जाती थी और लंबे-लंबे पावर कट लगते थे लेकिन अब लोगों के घर में 24 घंटे और मुफ्त बिजली आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 साल पहले सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब होती थी। उन स्कूलों की छत से पानी टपकता था, टॉयलेट गंदे होते थे, पीने का पानी नहीं होता था और बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ते थे। अब सरकारी स्कूलों में काफी सुधार हुआ है। बच्चों के लिए कुर्सी-मेज, पानी और टॉयलेट की सुविधा अच्छी हुई है। आज सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनते हैं।