Chief Minister Pushkar Singh Dhamiने विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित मुख्यमंत्री आवास परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी माताजी श्रीमती बिशना देवी के नाम देवदार का पौधा लगाया।
Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने कहा
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया गया। हरेला पर्व से 15 अगस्त तक संपूर्ण प्रदेश में पौधारोपण का वृहद अभियान चलाया गया।
Chief Minister Pushkar Singh Dhami के साथ जन सहयोग भी लिया गया।
विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) के प्रभारी श्री शेखर पंत ने विधानसभा परिसर में 04 हजार फलदार पौधे लगाए हैं, पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल नौटियाल, श्री मदन सिंह बिष्ट, श्री हरीश धामी, श्री आदेश चौहान, श्री मनोज तिवारी, विधानसभा भराड़ीसैंण के प्रभारी श्री शेखर पंत मौजूद थे।