CBSE RESULT 2024 : विश्वबंधू एकेडमी के छात्र- छात्राओं ने लहराया परचम, परिणाम आते ही झूम उठे छात्र।

गजरौला। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में नगर के विश्वबंधू एकेडमी में हाईस्कूल परीक्षा में भव्य गर्ग ने 94.8 प्रति. अंक प्राप्त करके प्रथम, तन्मय फुलेरा ने 92 प्रति अंक प्राप्त करके द्वितीय व दर्शिल सारस्वत ने 91.4 प्रति अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

cbse

 

वहीं इण्टरमीडिएट परीक्षा में मानवी ने 97.2 प्रति अंक प्राप्त करके प्रथम, तेजस्व अग्रवाल ने 95.6 प्रति अंक प्राप्त करके द्वितीय व केशव चड्ढ़ा ने 92 प्रति अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक मोहित बंधू व प्रधानाचार्य परवेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों के प्रयास की सराहना की और मनोबल बढ़ाया।

Leave a Comment