कछला पुल पर आग का गोला बनी कार,बाल-बाल बचा परिवार..
बदायूं।उझानी क्षेत्र में कछला पुल पर आज सोमवार सुबह करीब नौ बजे शॉर्ट सर्किट से बोलेरो गाड़ी में भीषण आग लग गई।देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के दौरान परिवार के लोग गाड़ी से उतरकर पुल पर खड़े होकर गंगा में सिक्के फेंक रहे थे।सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा मीना निवासी राजकुमार ने बताया कि 21 जनवरी को उनके बड़े भाई सियाराम का निधन हो गया था।आज सोमवार सुबह राजकुमार दो कारों से परिवार संग कछला के भागीरथ गंगा घाट पर भाई की अस्थियां विसर्जन करने आ रहे थे। कछला पुल पर पहुंचने के दौरान परिवार के लोगों ने गंगा में सिक्के चढ़ाने की बात कही। इस पर सभी लोग बोलेरो गाड़ी से पुल पर उतरे और गंगा में सिक्के चढ़ाने लगे। इसी बीच गाड़ी के बोनट से धुआं उठता देखा, जिससे सभी हैरत में पड़ गए।