bollywood:अभिनेत्री एवम् पशु प्रेमी वैशाली घोष के घर पर हुआ जानलेवा हमला

bollywood कोलकाता समाचार , गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – जानकारी के अनुसार मुंबई की विशिष्ठ बॉलीवुड अभिनेत्री एवम् पशु प्रेमी वैशाली घोष के कोलकाता के घर में जवर जश्ती …

Read more

bollywood

bollywood कोलकाता समाचार , गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – जानकारी के अनुसार मुंबई की विशिष्ठ बॉलीवुड अभिनेत्री एवम् पशु प्रेमी वैशाली घोष के कोलकाता के घर में जवर जश्ती करके घर में घुस कर श्रेया आर. बॉस ने अपने साथियों के साथ अभिनेत्री की मारपीट कर उनकी एक बहुत खूबसूरत बिल्ली के बच्चे को चोरी करने की कोशिश की गईं

 

 

bollywood उक्त घटना दिनाक 09 नंबर 2023 के शाम 4.30 बजे की हैं।

bollywood
bollywood

तथा उपरोक्त लोगो ने मुंबई की विशिष्ठ अभिनेत्री एवम् पशु प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया। तथा अनावश्यक मारपीट कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। सूत्रों के मुताबिक हमला योजनाबद्ध तरीके से की गई है।अभिनेत्री वैशाली घोष काफी समय से कोलकाता और मुंबई रहकर पशु पंक्षियो की सेवा कर रही हैं।

 

 

bollywood वर्तमान में वह अपने घर में कई बिल्लियों के बच्चो का बहुत ही सुंदर तरीके से लालन पालन कर रही हैं।

इसके साथ साथ अन्य पंक्षियो का भी बहुत ध्यान रखती है। इनकी पशु पंक्षियों के प्रति प्रेम को देखते हुए उनसे अन्य लोग जेल्सी रखते हैं जिस कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। सुश्री वैशाली घोष ने अपने नजदीकी बर्टोला थाने में श्रेया आर. बॉस तथा उनके साथियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई है।

स्थानीय पुलिस उपरोक्त आरोपियों की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेंगी। मुंबई की विशिष्ठअभिनेत्री वैशाली घोष को पुलिस ने पूरा भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *