किसानों का बड़ा ऐलान, January 26 को डेढ़ घंटे ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे

चंडीगढ़। केंद्र की तरफ से बातचीत के प्रस्ताव के बावजूद अपनी फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के कानून और अन्य मांगों को लेकर आन्दोलनरत किसान सात जनवरी को की गई घोषणा अनुसार January 26 को ट्रैक्टरों के साथ दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक सड़कों पर उतरेंगे। यह घोषणा आज किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेताओं ने एक बैठक के बाद की। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि डेढ़ घंटे किसान ट्रैक्टर के साथ मॉल, सायलो, टोल प्लाज़ा, भाजपा के दफ्तरों के सामने या सड़क के किनारे खड़े होंगे।
कोहाड़ ने बताया कि 56 वें दिन आज जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा। शनिवार को केंद्र के किसानों से 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत के प्रस्ताव के बाद श्री डल्लेवाल ने चिकित्सकीय सहायता लेना तो स्वीकार किया था पर अनशन जारी रखने की घोषणा की थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुये कहा कि शनिवार रात को चिकित्सकीय सहायता शुरू करने के बाद पहली नजर में देखने पर श्री डल्लेवाल के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार नजर आ रहा है। अधिकारियों के अनुसार सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर समय-समय पर आकर डल्लेवाल के स्वास्थ्य का निरीक्षण कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि चिकित्सकीय सहायता के जरिये डल्लेवाल का स्वास्थ्य 14 फरवरी तक उसी अवस्था में लाया जाये जो आमरण अनशन शुरू करने से पहले 25 नवंबर को था जिससे श्री डल्लेवाल केंद्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में हिस्सा ले सकें।

Leave a Comment