Greater Noida Police का बड़ा एक्शन, पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा । Greater Noida Police ने नशे के तस्कर और लुटेरे पांच बदमाशों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से…

ग्रेटर नोएडा । Greater Noida Police ने नशे के तस्कर और लुटेरे पांच बदमाशों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से तकरीबन 20 किलो गांजा, लूट के रुपए और बिना नंबर प्लेट की एक कार भी बरामद की गई। बदमाश नशे की तस्करी के साथ-साथ लूटपाट का भी काम करते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना दादरी पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए 20 किलोग्राम गांजा, 5,000 रुपए और एक कार जब्त की। गिरफ्तार बदमाशों की शिनाख्त पंकज, विक्की, अंशुल चंदीला, विनय कुमार और नितिन के रूप में की गई।

 

 

 

 

 

Greater Noida Police ने बताया कि बदमाश बिना नंबर की कार से रामगढ़ अंडरपास के नजदीक से गुजर रहे थे। इसी दौरान पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बरामद रुपए के बारे में बताया कि उनके गैंग ने कुछ दिन पहले रामगढ़ अंडरपास के नजदीक से एक व्यक्ति को रोककर 22,200 रुपए लूट लिए थे। अंशुल, विनय और नितिन ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सभी बदमाशों पर अलग-अलग थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। बदमाश गांजे की तस्करी करते हैं और डिमांड के हिसाब से सप्लाई किया करते थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे सस्ते दामों पर दूसरे राज्यों से गांजा लाते थे। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में महंगे दामों पर सप्लाई किया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *