fbpx

Bhojpuri Song:थियेटर में गूंज रहा है भारत माता की जय .! प्रिंस सिंह राजपूत की फ़िल्म के गाने हुए वायरल

Table of Contents

Bhojpuri Song थियेटर में गूंज रहा है भारत माता की जय .! प्रिंस सिंह राजपूत की फ़िल्म के गाने हुए वायरल

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – Bhojpuri Song भोजपुरी फिल्मों के हीमैन प्रिंस सिंह राजपूत ने आज थियेटर में जबरदस्त तरीके से धावा बोला है । बम्बई से लेकर उत्तरप्रदेश सहित बिहार झारखण्ड के थियेटरों में आज केवल भारत माता की जय जयकार ही सुनाई दे रही है । इस भारत माता की जय जयकार के साथ आज सिनेमाघरों की टिकट खिड़कियां भी एक बार फिर से गुलज़ार हो चली हैं । क्योंकि फिल्मी दृष्टिकोण से पिछला महीना बॉक्स ऑफिस के लिए काफी सुखप्रद रहा है । उसी कड़ी में आज प्रिंस सिंह राजपूत अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म को देखने थियेटरों में भारी भीड़ उमड़ी है

 

 

Bhojpuri Song सिनेमाघरों के अंदर से लेकर बाहर तक भारत माता की जय के नारे सुनाई दे रहे हैं ।

लोगों के बीच ऐसा उत्साह देखकर तो यही लगता है कि वो कौन इंसान होगा जिसे अपने देश से प्रेम नहीं होगा .? या फिर वो कौन सा इंसान होगा जो भारत माता की जय का नारा सुनने के बाद भी देशभक्ति के रंग में सराबोर नहीं होगा । ठीक उसी तरह के देशभक्ति के रंग में रंगे और पूरे भारतवर्ष को हर्षोल्लास में डूबा देने के लिए अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत भारत माता की जय को लेकर आज से सिनेमाघरों में हाज़िर हुए हैं । बात फ़िल्म की कहानी की करें तो इस फ़िल्म भारत माता की जय के जरिये आतंकवादी घटनाओं को नजदीक से दिखाने की कोशिश है और इसमें यह बताया गया है

 

Bhojpuri Song पाकिस्तानी आतंकवादी किस तरह से हमारे देश मे घुसकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं ।

वहीं उनके सरपरस्त आका पाकिस्तान से ही उन्हें ब्रेनवाश करके निर्देशित करते रहते हैं । उन आतंकवादियों के नापाक इरादों को भारतीय सीमा में किस प्रकार से हमारे वीर जवानों द्वारा न्यूट्रलाइज किया जाता है । यही इस फ़िल्म की मूल कहानी है। निर्देशकीय प्वाइंट ऑफ व्यू से देखा जाए तो संसाधनों के अनुरूप निर्देशक ने यथासम्भव बेहतर बनाया है ।एक्शन इस फ़िल्म की खूबसूरत कड़ी है और प्रिंस सिंह राजपूत अपने भारी भरकम डील डॉल के साथ इस रोल में फिट बैठते भी हैं ।प्लस प्वाइंट यह है कि काफी खतरनाक एक्शन से प्रिंस ने इस फ़िल्म के एक्शन सीक्वेंस में जान फूंक दिया है ।

 

Bhojpuri Song फाइट मास्टर ने इस फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत से जमकर काम निकलवाया है।

और हर एक्शन सीक्वेंस में यह बात सामने दिखाई भी दे रही है। फ़िल्म के गीत संगीत इस फ़िल्म की भव्यता में चार चांद लगा देते हैं । मधुकर आनंद के संगीत निर्देशन में जो गीत कैलाश खेर ने गाया है वो गीत हो या फिर बाकी के गीत संगीत सबने सिचुएशन के हिंसाब से बेहतरीन एडजस्टमेंट दिखाया है, इससे फ़िल्म का ग्राफ भी थोड़ा और ऊपर उठ सकता है । कर्णप्रिय गीत संगीत के साथ इस फ़िल्म में रोमाँच और रोमांस का तड़का भी देखने को भरपूर मिल रहा है ।अब बात अभिनय की करें तो पाकिस्तानी आतंकवादी सरदार के चरित्र में सुशील सिंह ने बेहतरीन काम किया है ।

 

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song
Bhojpuri Song उन्होंने यह करके दिखाया है कि उनके अभिनय कौशल का सही से सदुपयोग किया जाए

उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार कैरेक्टर दिया जाए तो वे कठिन से कठिन किरदारों को भी सुगमतापूर्वक कर गुजरेंगे । उनके हावभाव व पहनावे में बिल्कुल पठानी आतंकवादी नज़र आता है । वहीं भारतीय पुलिस अधीक्षक के रूप में अमित शुक्ला ने भी सधा हुआ अभिनय किया है । समय समय पर जरूरत के अनुसार उनके हाव भाव भी वैसे बदले हैं जैसे स्क्रिप्ट की जरूरत थी । उसके अलावा बालेश्वर सिंह ने आतंकवादी के रूप में व ब्रजेश त्रिपाठी ने आम हिंदुस्तानी के रूप में बेहतरीन चरित्र निभाया है । अब जहां बात आती है

 

Bhojpuri Song प्रिंस सिंह राजपुत के अभिनय की तो उन्होंने अपने अभिनय के हर सेगमेंट में जान फुंक दिया है ।

उनके द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर का निभाया गया किरदार एक जबरदस्त आउटपुट के साथ निकलकर सामने आया है । जहां एक तरफ उन्होंने देश मे घुसे हुए आतंकवादियों का अपने तरीके से खात्मा किया है वहीं दूसरी ओर रोमांस के मामले में भी उन्होंने पायस पंडित के साथ कमाल का बॉन्डिंग शेयर किया है । इस फ़िल्म को देखने के बाद यही महसूस होगा कि यह किरदार प्रिंस सिंह राजपूत को बतौर हीरो ध्यान में रखकर ही लिखी गई थी ।

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song

Bhojpuri Song अब बात फ़िल्म की अभिनेत्री पायस पंडित के अभिनय की करें

तो पायस पण्डित ने भी फ़िल्म में अपनी जबरदस्त अदाकारी से सबका ध्यान खींचा है ।हर सम्वाद के बाद उसके अनुरूप रिएक्शन और भाव भंगिमाओं का परिस्थिति के अनुसार समावेश करना पायस पण्डित ने बखूबी प्रेजेंट किया है । उनकी हर एक अदायगी में गजब का आकर्षण दिखाई देता है

 

 

Bhojpuri Song  ब्राईट सन प्रस्तुत फ़िल्म भारत माता की जय के निर्माता हैं सतीश पोद्दार व हर्षित मिश्रा ।

इस फ़िल्म के लेखक हैं एस के चौहान । वहीं निर्देशन किया है सुजीत कुमार सिंह ने । गीत लिखा है प्यारे लाल यादव , विनय बिहारी , आशुतोष तिवारी ने जिनपर संगीत मधुकर आनंद ने बनाया है । जिन्हें सुरों से सजाया है कैलाश खेर, प्रियंका सिंह , इंदु सोनाली, विजय चौहान व पवन परदेशी ने । फ़िल्म में मारधाड़ कराया है प्रदीप खड़का ने वहीं नृत्य निर्देशन किया है कानू मुखर्जी ने । भारत माता की जय के प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला

 

यह खबरें भी पढ़ें :-

Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video

Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो

web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे

Seema Haider video:फिल्मी गाने पर ननद के साथ ऐसे नाची सीमा हैदर, करोड़ों से ज्यादा लोगों ने देखी वीडियो

Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी

Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी

Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2023:मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को मिली मंजूरी, किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023,प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना ,Viklang Loan Yojana Apply Online

Redmi Note 13 Pro Max Smartphone:Redmi का ये धांसू स्मार्टफोन, 6900mAh बैटरी और 200MP कैमरा से कर देगा DSLR की छुट्टी

Leave a Comment