Bhabhi Dance Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो देवर भाभी का वायरल हो रहा है जिसमे आपको बतादें कि एक फंक्शन में ऐसा हुआ। जैसे ही ‘तेरी झोल पिया न सह पाऊंगी…’ गाना बजा, दो भाभियों की कमर मटने लगी। दोनों ने क्या जबर डांस किया कि माहौल बन गया।
Bhabhi Dance Video : लड़के ने किया ऐसा गज़ब का डांस
इतना ही नहीं आसपास खड़े मेहमानों की इनसे नजरें ही नहीं हट पा रही थीं। लेकिन इन दोनों भाभियों को एक देवर ने मात दे दी। देवर के सामने दोनों भाभियां फीकी नजर आईं। गाने के एक-एक बोल और बीट पर लड़के ने ऐसे डांस किया कि सबको फेल कर दिया।
Bhabhi Dance Video : जबरदस्त डांस से मानो स्टेज ही तोड़ दिया
वहीँ दूसरी ओर तीनों का डांस इतना कमाल का था कि इसे 8 महीने में अब तक 1,452,363 लोग देख चुके हैं। डीजे वाला लगातार नए-नए गाने बजा रहा था। जैसे ही ’52 गज का दामन…’ बजा, दोनों भाभियां और देवर तीनों में जोश भर गया और अपने जबरदस्त डांस से मानो स्टेज ही तोड़ दिया। आपने शायद ही किसी पार्टी में ऐसा कमाल का डांस देखा होगा।
Dance Video : अक्षरा सिंह ने किया बंद कमरे में पवन सिंह के साथ रोमांटिक डांस