Badaun News:आयजा सब्लीमेशन प्रिंटिंग की ग्रैंड ओपनिंग हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव उद्योगपति शाहिद खान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Badaun Newsआयजा सब्लीमेशन प्रिंटिंग की ग्रैंड ओपनिंग हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव उद्योगपति शाहिद खान ने फीता काटकर किया शुभारंभप्रदेश महासचिव शाहिद खान के वहां पहुंचने पर लोगों ने किया उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत  

 

Badaun Newsसहसवान।नगर के प्रमोद इंटर कॉलेज के निकट

नवनिर्मात आयजा सब्लीमेशन प्रिंटिंग शॉप की ओपनिंग की नगर की आम जनता के साथ गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव उद्योगपति शाहिद खान अर्शी ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर द्वारा किया गया

 

 

Badaun News इस उपरांत प्रदेश महासचिव शाहिद अली खान का लोगों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया

और शाहिद अली खान जिंदाबाद के नारे भी लगाए बता दे की शाहिद अली खान सहसवान नगर की एक ऐसी शख्सियत है जो की गरीब बेसहारा लोगों के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं और गरीबों की हर मदद के लिए तैयार रहते हैं यही वजह है कि नगर का युवा वर्ग उनसे भारी तादात में जुड़ा हुआ है|

शुभारंभ के दौरान आयजा सब्लीमेशन प्रिंटिंग शॉप स्वामी इमरत अली ने ढोल नगाड़े के साथ साथ फूल मालाओं से शाहिद खान का भव्य स्वागत किया I इस अवसर समाजसेवी जुबेर अहमद, काशिफ अली खान , शाहरुख , चांद हैदर , निशांत , राकेश ,फुरकान सलमान, मुकीस अहमद , सिराज समीर,पप्पू, मुशीर, चाहत अली, फरमान, वसीम अहमद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment