अज्ञात चोरो ने तीन घरों को बनाया निशाना,
लाखों रुपए के जेवर नगदी सामान लेकर हुए फरार,
मामले की अज्ञात चोरों की कराई रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:-बदायूं जनपद के थाना उसैहत क्षेत्र के ग्राम केशोपुर निवासी महिपाल सिंह पुत्र रामलाल सिंह ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र कि उसके घर में बीती रात अज्ञात चोर घर में रखी नकदी जेवर घरेलू सामान लेकर चंपत हो गए। महिपाल सिंह ने बताया उपरोक्त चोरों ने ग्राम के ही कामिल पुत्र छुट्टन, सुजात अली पुत्र नन्हे के घरों में भी अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवर, नकदी, घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए पीड़ित महिपाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 20 धारा 305, 331/4 मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।