Badaun news:-भागवत कथा का विरोध करने वाली महिला के विरुद्ध गंभीर धाराओं में हुआ मामला दर्ज

भागवत कथा का विरोध करने वाली महिला के विरुद्ध गंभीर धाराओं में हुआ मामला दर्ज, महिला ने कथा कराने पर कमेटी अध्यक्ष को किसी गंभीर…

भागवत कथा का विरोध करने वाली महिला के विरुद्ध गंभीर धाराओं में हुआ मामला दर्ज,
महिला ने कथा कराने पर कमेटी अध्यक्ष को किसी गंभीर अपराध में जेल भिजवाने की दी धमकी,
[बदायूं से समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट]
बदायूं:-बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम उरैना निवासी प्राचीन शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष बलवंतराम पाली ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की प्राचीन शिव मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कमेटी द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था दोपहर में मंदिर स्थल पर जैसे ही भागवत कथा प्रारंभ हुई की ग्राम की ही एक महिला फरमीदा पत्नी अफसर कथा स्थल पर पहुंच गई तथा गाली गलौज करने लगी तथा भागवत कथा बंद करा दी जिस पर समाज के लोग भारी तादाद में एकत्रित हो गए परंतु समाज के संभ्रांत लोगों कीसूझबूझ से माहौल बिगड़ने से बच गया आरोपी महिला ने कमेटी के सभी सदस्यों के साथ गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया तथा साउंड सिस्टम स्वामी पुष्पेंद्र के साथ मारपीट कर दी तथा बोली कि अगर ज्यादा कुछ करने की कोशिश की तो मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवा दुंगी।
कमेटी अध्यक्ष के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी महिला फरमीदा के विरुद्ध अपराध संख्या 57 धारा 115/2, 351/3 ,352 मैं मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *