Badaun news :- वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही है जमकर धन वसूली,

Badaun news वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही है जमकर धन वसूली, यातायात विभाग के एक सिपाही का बाइक स्वामी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट…

Badaun news

वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही है जमकर धन वसूली,

यातायात विभाग के एक सिपाही का बाइक स्वामी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर किया वायरल, विभाग की हो रही है छवि धूमिल,

(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

Badaun news बदायूं। जनपद में वाहन चेकिंग के नाम पर कभी सिविल पुलिस तो कभी यातायात पुलिस द्वारा धन उगाही के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

 

ऐसा ही एक ममला यातायात सिपाही का सामने आया है। जिसमें एक यातायात सिपाही ने एक व्यक्ति की बाइक चैकिंग के नाम पर रोक लिया और उससे बाइक के कागज मांगे जिस पर बाइक स्वामी ने वाइक से सम्बंधित सारे कागज दिखा दिए इसके बावजूद भी यातायात सिपाही की नजर मामूली सी टूटी हुई नम्बर प्लेट पर पड़ी तो यातायात सिपाही का रुख बदल गया और उसने नंबर प्लेट पर बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई दे रहे थे इसके बावजूद भी बाइक स्वामी से चालन के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग करने लगा

और कहने लगा कि दस हजार का चलन भरा जाएगा या फिर विना चालान के दो हजार दो और बाइक को लेकर चलते बनो। बाद में यातायात सिपाही ने बाइक स्वामी से दो हजार रुपए लेकर बाइक छोड़ दी। बाइक स्वामी यातायात सिपाही को ₹2000 देने का चुपके से वीडियो बना लिया जिसे उसने

वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया । समर इंडिया समाचार पत्र उपरोक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो थाना सिविल लाइंस की नवादा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव भगवतीपुर के युवक का बताया जा रहा है।

वीडियो में पीड़ित अपना नाम अश्वनी पटेल बता रहा है वह शुक्रवार को निजी काम से अपनी बाइक द्वारा बदायूं आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *