Badaun news
शादी कार्यक्रम में चल रहे डीजे पर पहुंचे लोगों ने जमकर मचाया उत्पात , किया हंगामा,
विरोध करने पर एक दंपति को मारपीट कर किया घायल, एक कार की क्षतिग्रस्त,
पीड़ित ने पांच नामजद सहित आठ लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
Badaun news बदायूं :- बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज के मोहल्ला बनिया निवासी शहाबुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन ने थाना वजीरगंज पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके घर पर आयोजित एक कार्यक्रम मैं 9:30 के लगभग डीजे बज रहा था कि अचानक नगर के ही मोहल्ला तकिया निवासी नाजिम पुत्र इरशाद, समीर पुत्र नबी जान, हसीन पुत्र इलियास, फैजल पुत्र इब्ने हसन, नवेद पुत्र मोहम्मद रफीक, तीन लोग अज्ञात डीजे पर आकर नाच गाने लगे जिसका मेरे बहनोई जान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद उनकी पत्नी शबनम आदि ने जब विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया तब कई लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उपरोक्त लोगों ने घातक असलहे लेकर मेरे बहन बहनोई पर प्राण घातक हमला करके घायल कर दिया तथा जाते समय मेरे एक रिश्तेदार नबी हसन की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी लाठी डंडों ईंट पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया । पीड़ित शहाबुद्दीन के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पांच आरोपियों को नामजद करते हुए आठ लोगों के विरुद्ध मामले की धारा 110, 115,/2 118/1, 190, 191/2, 191/3, 324/4, 333, 351/3, 352 मैं मामला दर्ज कर घायल दंपत्ति को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज भेजा हैl