फूस में आग लगाकर बालक बना रहा था वीडियो
*पेंट में आग लगने से झुलसा बालक, परिजनों ने पड़ोसी के खिलाफ दर्ज करा दी एफआईआर*
बदायूं। बिल्सी। मोहल्ला नंबर आठ में वीडियो बनाने के दौरान 10 वर्षीय दानिश आग से झुलस गया। वह अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया के लिए फूस में आग लगाकर वीडियो बना रहा था। इस दौरान उसकी पेंट में आग लग गई, जिससे शरीर का निचला हिस्सा झुलस गया। परिवार वाले उसे निजी अस्पताल ले गए। सुबह उन्होंने तहरीर देकर पड़ोसी पर एफआईआर दर्ज करा दी। अब बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार सुबह मोहल्ला आठ की प्यारवानो ने थाने में आकर तहरीर दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे मोहल्ले का निजाकत गालीगलौज करता हुआ आया। घर के सामने उनका आठ वर्षीय बेटा दानिश खड़ा था। उसने दानिश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, इससे वह झुलस गया। शोर सुनकर पहुंचे मोहल्ले वालों ने आग बुझाई। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस ने निजाकत को हिरासत में ले लिया। मामले की छानबीन में मामला दूसरा निकला। इंस्पेक्टर ने बताया कि मोहल्ले में तमाम लोगों से पूछताछ की गई। दानिश के दोस्तों से भी जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला बृहस्पतिवार शाम का है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के बच्चों के साथ दानिश फूस में पेट्रोल डालकर आग लगाकर अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। इस दौरान उसकी पेंट में आग लग गई, जिससे शरीर का निचला हिस्सा जल गया। परिवार वालों ने रात में पुलिस को सूचना तक नहीं दी लेकिन सुबह आकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।