सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की एंटी भू माफिया धाराओं में लेखपाल ने दो सगे भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध अपराध कराया पंजीकृत,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:-सदर तहसील के भगवतीपुर लेखपाल क्षेत्र पर तैनात लेखपाल आकाश सक्सेना ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया थाना क्षेत्र के ग्राम लेखपाल क्षेत्र भगवतीपुर में भूमि गाटा संख्या 132 क्षेत्रफल 0.051 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेखों में सार्वजनिक रूप की संपत्ति की भूमि दर्ज है उस पर रजनीश कुमार, सुनील कुमार सिंह पुत्रगण धर्मेंद्र कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह पुत्रगण राकेश कुमार सिंह ने 450 वर्ग मीटर भूमि को अपने खेत में जोत कर कब्जा कर लिया तथा 60 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से भवननिर्माण कर सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया लेखपाल के प्रार्थना पत्र पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने अपराध संख्या 33 धारा 329 / 3 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध एंटी भूमाफियाओं की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।