बार और बेंच के मधुर संबंध न्यायिक कार्यों को अत्यधिक गति प्रदान करेंगे – सिविल जज प्रवीण कुमार गौतम
बार और बेंच के मधुर संबंध न्यायिक कार्यों को अत्यधिक गति प्रदान करेंगे
सिविल जज प्रवीण कुमार गौतम
सहसवान समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट
सहसवान मुख्य अतिथि सिविल जज प्रवीण कुमार गौतम ने कहा बार और बेंच के जितने अच्छे मधुर संबंध होंगे उतना ही न्याय कार्यों को निस्तारित करने की गति प्रदान होगी श्री गौतम सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन न्यायालय परिसर सभागार में आयोजित वर्ष 2023 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई जाने बाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए उन्होंने कहा कि जब बेंच और बार आपसी सामंजस्य के ताल्लुक रखते हुए कार्य करेंगे सुनिश्चित न्यायालय के कार्यों को शीघ्र निस्तारण करने की गति मिलेगी I इससे पूर्व सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को एल्डर कमेटी अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अफरोज ने एक सादा समारोह में शपथ ग्रहण कराई शपथ ग्रहण करने के उपरांत नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण करते हुए अस्वस्थ अस्वस्त किया कि वह अधिवक्ताओं के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे I
इससे पूर्व अपर सिविल जज शिवम वशिष्ट ने कहा बार और बेंच एक दूसरे के पूरक हैं तथा दोनों के कार्य एक दूसरे के बिना सहयोग किए आगे नहीं बढ़ सकते इसलिए बार को हमेशा बेंच का सहयोग करते रहने चाहिए I
सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूमाली सिंह ने कहा कि वह अधिवक्ताओं की हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे वहीं उन्होंने सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की ओर से बेंच के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह तथा उनकी कार्यकारिणी हमेशा बेंच के सहयोग के लिए तत्पर रहेगी इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व कार्यकारिणी द्वारा जो भी कार्य अधूरे छोड़े गए हैं वह उनको पूर्ण कराने का प्रयास करेगी I
एल्डर कमेटी अध्यक्ष अफरोज ने कहा सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी बार एसोसिएशन के साथ पूर्व की तरह सामंजस्य बैठाकर अधिवक्ताओं के हितार्थ कार्य करेगी तथा उनके हितों के लिए हमेशा संघर्ष करेगी उन्होंने कहा उन्हें पूर्ण विश्वास है पूर्व कार्यकारिणी ने सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन को काफी मजबूती प्रदान की है और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी भी सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन को मजबूत बनाने का कार्य करेगी उन्होंने इस मौके पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सदस्यों को बधाई दी I
शपथ ग्रहण समारोह में सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के रूप में अध्यक्ष रूमाली सिंह उपाध्यक्ष विजय सिंह महासचिव रामबाबू शर्मा सह सचिव मोहम्मद अलीम कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाठक को वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नेम सिंह यादव नरेंद्र गोपाल राजू चांडक शांति शरण शर्मा चंद्रसेन मोहम्मद रेहान जयेंद्र कुमार के नामों की भी घोषणा की I
समारोह में बार एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर सिंह यादव वरिष्ठ अधिवक्ता नेम सिंह यादव नरेंद्र गोपाल सक्सेना जितेंद्र सिंह यादव सैयद जावेद इकबाल नकवी आदि ने भी विचार रखे इस मौके पर बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना पूर्व महासचिव सरफराज उर्फ नवेद रागिव अली अतर सिंह शाक्य शांति शरण शर्मा सतीश कुमार पाठक चंद्रभान सिंह सहित अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र गोपाल सक्सेना ने किया I