अभियुक्तों के हौसले बुलंद
न्यायालय परिसर में पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,
परिसर में मची अफरा तफरी
माता-पिता ने जैसे तैसे हमलावरों के चुंगल से कराया मुक्त, रिपोर्ट दर्ज
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जिला सत्रन्यायालय परिसर में न्यायालय तिथि पर पहुंची महिला को हमलावरों ने मध्यस्थता केंद्र पर ही दौड़ा-दौड़ा का मारपीट प्रारंभ कर दी जिससे न्यायालय परिसर में अफरा तफरी मच गई महिला के साथ मौजूद माता-पिता आदि ने जैसे तैसे महिला को हमलावरों के चुंगल से मुक्त कराया तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी हमलावर महिला को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए ।
पीड़िता प्रियंका मिश्रा पत्नी संदीप पाठक निवासी दोरी नरोत्तमपुर थाना सिविल लाइंस के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने कस्बा देवचरा थाना भमोरा जनपद बरेली निवासी पति संदीप पाठक जेठ प्रदीप पाठक देवर राघव पाठक ससुर एवं सास तथा उनके साथ आए कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट अपराध संख्या 37 धारा 115/2 ,352 ,351/2 के अंतर्गत दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता प्रियंका मिश्रा को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।