रेडियो उप निरीक्षक को डीसीआर कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर की गाली गलौज जान से मार देने की धमकी,
रेडियो उपनिरीक्षक ने कराई मामले की संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइंस पुलिस क्षेत्र में रेडियो नियंत्रण कक्ष उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की 14 जनवरी को डीसीआर कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन किया जिसने अपना नाम दीपक चौधरी स्टेट बैंक का मैनेजर जनपद अलीगढ़ बताते हुए कहा कि आपके रेडियो शाखा कार्यालय में प्रमोद कुमार उप निरीक्षक नियुक्त है जिन्होंने ऑनलाइन लोन लिया है जिसकी भरपाई नहीं कर रहे हैं प्रमोद कुमार के नंबर से आर आई रेडियो अवनीश कुमार सिंह का मोबाइल नंबर मांगा गया डीसीआर कंट्रोल रूम से आर आई रेडियो का मोबाइल नंबर मांगते ही आर आई से उपरोक्त व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगा तथा जान से मार देने की धमकी दी गई जिसके कारण सरकारी कार्य में बाधा डाली गई।
पीड़ित रेडियो उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के प्रार्थना पत्र पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने अपराध संख्या 22 धारा 121/1,132, 352, 351/3 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।