Badaun news :- दिनदहाड़े हमलाबरो ने एक व्यक्ति को चौराहा से लेकर मुख्य बाजार तक तमंचा लेकर दौड़ाया, बाजार में दहशत, 

दिनदहाड़े हमलाबरो ने एक व्यक्ति को चौराहा से लेकर मुख्य बाजार तक तमंचा लेकर दौड़ाया, बाजार में दहशत,

एक हमलावर को तमंचा करतूस सहित भीड़ ने दबोच कर पुलिस को सौंपा,

पीड़ित ने तीन आरोपियों के विरुद्ध कराई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज,

(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं:- जनपद के कस्बा थाना कोतवालीउझानी नगर के मोहल्ला अहीर टोला निवासी सुनील यादव पुत्र विजेंद्र सिंह ने थाना उझानी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह किसी काम से बाईपास चौराहे पर शाम को गया था जहां दीपू पुत्र जसवीर निवासी ग्राम शहीद नगला ने आवाज देकर कहा की भाग जा तेरे पीछे सुनील अर्जुन ठाकुर पुत्र दिनेश सिंह तमंचा लेकर आ रहा है उसके साथ ग्राम बनगवां सलीम पुत्र ना मालूम ग्राम रोली वकील पुत्र धर्मपाल ग्राम सरोरा थाना कोतवाली क्षेत्र उझानी तीनों लोगों ने उसे कुरेशियां मस्जिद तक सरे बाजार तमंचा लेकर दौड़ाया मेरे शोर मचाए जाने पर पहुंचे लोगों ने अर्जुन ठाकुर के हाथ से तमंचा कारतूस पकड़कर छीन लिया अगर उपरोक्त लोग अर्जुन ठाकुर से तमंचा नहीं छीन लेते तो वह मेरी हत्या कर सकता था। जबकि अन्य दो अभियुक्त वकील और सालिम भागने में सफल हो गए पकड़े गए अभियुक्त अर्जुन ठाकुर को मय तमंचा कारतूस थाना पुलिस को सौंपते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने अपराध संख्या 20 धारा 127/2, 115/2, 352, 351/3 मैं तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अर्जुन ठाकुर को जिला जेल भेज दिया जबकि शेष फरार दोनों अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही है!

Leave a Comment