Badaun news:-बच्चे के नामकरण संस्कार की दावत खाने पहुंचे मदिरापान कर पहुंचते ही दावत में किया जमकर हंगामा गाली गलौज, परिवार की एक महिला ने ऐसा न करने को कहा तो उन्होंने परिजनों को लाठी डंडों से दौड़ाकर जमकर की मारपीट, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल, पिता तथा उसके दो पुत्रों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

बच्चे के नामकरण संस्कार की दावत खाने पहुंचे मदिरापान कर
पहुंचते ही दावत में किया जमकर हंगामा गाली गलौज, परिवार की एक महिला ने ऐसा न करने को कहा तो उन्होंने परिजनों को लाठी डंडों से दौड़ाकर जमकर की मारपीट, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल,
पिता तथा उसके दो पुत्रों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूँ से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ:- बदायूँ जनपद के थाना उघैती निवासी गुड्डू पुत्र वीरेश निवासी ग्राम टेहरा थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके घर बच्चे के नामकरण संस्कार की दावत ग्राम के ही भारत विनोद पुत्रगण मदनलाल तथा मदनलाल पुत्र गुलफाम सिंह को भी दी थी ।उपरोक्त लोग मदारापन करते हुए रात में दावत खाने 9:30 बजे के लगभग पहुंचे पहुंचते ही दावत में हंगामा करने लगे तथा विरोध करने पर मारपीट एवं गाली गलौज पर उतर आए जिससे दावत खा रहे लोग इधर-उधर भागने लगे परिवार की एक वृद्ध मां गंगाश्री ने ऐसा न करने को उपरोक्त लोगों से कहा तो उसे लाठी डंडों से मारना पीटने लगे। जिस पर प्रार्थी की बहन भी जब वृद्ध मां को बचाने पहुंची तो उसे भी उपरोक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित गुडडू के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 7 धारा 115/2 352 118 /1 के अंतर्गत मामले की पिता मदनलाल पुत्र गुलफाम तथा उसके पुत्र भारत, विनोद पुत्रगण मदनलाल के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर घायल दोनों महिलाओं को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबियापुर भेजा है।

Leave a Comment