Badaun news:-साले ने बहनोई की बहन के इंस्टाग्राम पर की अश्लील पोस्ट, शिकायत करने पहुंचे बहनोई तथा उसके भाई को दोनों सालों ने लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर की मारपीट गंभीर रूप से घायल, बहनोई ने दोनों सालों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,

साले ने बहनोई की बहन के इंस्टाग्राम पर की अश्लील पोस्ट,
शिकायत करने पहुंचे बहनोई तथा उसके भाई को दोनों सालों ने लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर की मारपीट गंभीर रूप से घायल,
बहनोई ने दोनों सालों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूँ से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ:- बरेली जनपद के थाना आंवला ग्राम मनोना निवासी एक युवक ने थाना अलापुर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसकी ससुराल वार्ड नंबर 3 कस्बा अलापुर में है जहां उसके साले वीरेंद्र पुत्र लाल शाह ने उसकी बहन का इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी थी इसकी शिकायत करने के लिए वह अपने चचेरे भाई के साथ अपनी ससुराल पहुंचा जहां उसने रात 8:00 बजे के लगभग अपने साले वीरेंद्र पुत्र लालशाह से ऐसा न करने को कहा तो वीरेंद्र ने अपने भाई दुर्वेश के साथ हम लोगों को घर पर ही लाठी डंडों एवं घातक असलेह से हमला बोलते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसमें हम दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा जैसे तैसे जान बचाकर हम अपनी ससुराल से भाग कर आए तो मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने पीड़ित बहनोई के प्रार्थना पत्र पर सगे साले वीरेंद्र , दुर्वेश पुत्रगण लाल शाह के विरुद्ध अपराध संख्या 13 धारा 115/2, 352 ,118/1 के अंतर्गत मामले की नाम जद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। तथा घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलापुर भेजा है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

Leave a Comment