Badaun news:-पशुशाला में आग लगने से दो भैंसो की मौके पर मौत, तीन पशु घायल हजारों की संपत्ति हुई रॉख, पीड़ित ने दो सगे भाइयों के विरुद्ध मामले की नामजद लिखाई रिपोर्ट,

पशुशाला में आग लगने से दो भैंसो की मौके पर मौत, तीन पशु घायल हजारों की संपत्ति हुई रॉख, पीड़ित ने दो सगे भाइयों के…

पशुशाला में आग लगने से दो भैंसो की मौके पर मौत, तीन पशु घायल हजारों की संपत्ति हुई रॉख,
पीड़ित ने दो सगे भाइयों के विरुद्ध मामले की नामजद लिखाई रिपोर्ट,
(बदायूँ से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ:- जनपद के थाना कादर चौक निवासी सत्येंद्र पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम पसेई थाना कादर चौक में पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया शाम 4:30 बजे के लगभग वह घर में परिवार के साथ मौजूद था की इसी बीच मेरी पाठशाला में पांच पशु जिसमें दो भैंस बंधी हुई थी तथा पशुशाला में 15 कुंतल गेहूं 25 कुंतल के लगभग भूसा इत्यादि समान रखा था अचानक उसे पशु शाला में आग की लपटे दिखाई दी तो वह परिवार के साथ तत्काल पशु शाला पर पहुंचा तो देखा की पशु शाला में आग लगाकर दिनेश, विनेश पुत्रगण हरपाल निवासी ग्राम पसेई पशुशाला के पीछे से भाग रहे थे उपरोक्त लोगों ने परिवार के साथ उन्हें पकड़ने का पूरा प्रयास किया तो वह धमकी देकर भाग गए आग इतनी भयंकर थी की पल भर में ही उसकी पशु शाला में बंधी हुई दो भैंसों की जलकर मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य पशु गंभीर रूप से घायल हो गए तथा आग में 15 कुंतल गेहूं तथा 25 कुंतल पशुओं का भूसा व अन्य सामान जिसकी कीमत हजारों रुपए है पल भर में ही जलकर राख हो गया। पीड़ित सत्येंद्र के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 11 धारा 325, 326 (जी) दिनेश, विनेश दोनों भाइयों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक कमलेश सिंह को सौंप गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *