(बदायूँ कांड) जिला जेल में पूरी रात नहीं सो पाया आरोपी जावेद…सता रहा पुलिस रिमांड का डर

(बदायूँ कांड) जिला जेल में पूरी रात नहीं सो पाया आरोपी जावेद…सता रहा पुलिस रिमांड का डर बदायूँ।दो बच्चों की हत्या के मामले में सह…

(बदायूँ कांड) जिला जेल में पूरी रात नहीं सो पाया आरोपी जावेद…सता रहा पुलिस रिमांड का डर

बदायूँ।दो बच्चों की हत्या के मामले में सह आरोपी जावेद जेल में काफी डरा हुआ है। उसको पुलिस रिमांड में पूछताछ का डर है। जेल में पहली रात वह ठीक से सो नहीं पाया। जेल के अस्पताल सेल में कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। सुरक्षा में दो बंदी रक्षकों को भी लगाया है।

बदायूं में दो बच्चों की हत्या के मामले में सह आरोपी जावेद जेल में काफी डरा हुआ है। उसको पुलिस रिमांड में पूछताछ का डर है। जेल में पहली रात वह ठीक से सो नहीं पाया। जेल के अस्पताल सेल में कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। सुरक्षा में दो बंदी रक्षकों को भी लगाया है।

अस्पताल सेल में रखा गया है जावेद:- आरोपी जावेद को शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे तुरंत जेल भेज दिया गया था। उसी दौरान से जावेद को अस्पताल सेल में रखा गया। शाम को रजिस्टर पर उसका नाम लिखा गया, जिसमें उसको अंडर ट्रॉयल नंबर 751 मिला है। जेल में हाई सिक्योरिटी सेल नहीं है, जिससे उसे अस्पताल सेल में रखा गया हैं।

पूरा सेल सीसीटीवी कैमरों से लैस है और यहां दो बंदी रक्षकों को भी लगाया गया है, जिससे किसी दूसरी बैरिक का बंदी या कैदी उसमें नहीं आ सके। लगातार उसकी निगरानी चल रही है। शाम के समय उसने दाल, आलूगोभी की सब्जी और रोटी खाई। शनिवार सुबह उसे जेल में चना और गुड़ के साथ चाय दी गई।

दोपहर के समय अरहर की दाल से रोटी खाई। जेल प्रशासन का कहना है कि जावेद डरा हुआ है, जिससे उसे अलग बैरिक में रखा गया है। जेलर रणंजय सिंह का कहना है कि वह मच्छरों काटने की शिकायत कर रहा था। यहां नगर पालिका की ओर से फागिंग कराई जाती है।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *