हाईवे पर दौड़ रही डीसीएम में अचानक लगी आग…चालक ने कूद कर बचाई जान

हाईवे पर दौड़ रही डीसीएम में अचानक लगी आग…चालक ने कूद कर बचाई जान

बदायूं।उझानी में बरेली-मथुरा हाईवे पर जिरौली के पास शनिवार तड़के करीब चार बजे डीसीएम में आग लग गई। बायरिंग में स्पार्किंग के बाद केबिन में उठी लपटों से जान बचाने के लिए चालक कूद पड़ा। बाद में दमकल ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया।

डीसीएम में फर्नीचर लोड करके उत्तराखंड में किच्छा निवासी चालक अतीक अहमद सहसवान आया था। लौटते में बदायूं की तरफ जिरौली गांव के पास चालक को बायरिंग में स्पार्किंग होती दिखी। वह कुछ समझ पाता, उससे पहले ही केबिन ने आग पकड़ ली। चालक अतीक ने आननफानन में मेटाडोर रोकी और वह जान बचाने के लिए सड़क पर कूद पड़ा। डीसीएम की पूरी केबिन, उसके टायर, सीटों से आग की लपटें उठने लगीं।आग की लपटों से घिरी डीसीएम को देखने के लिए कुछ वाहन सवार लोग भी रु़क गए। चालक ने पुलिस के लिए दमकल बुलाने को फोन कर दिया। दमकल पहुंचने से पहले ही डीसीएम बुरी तरह जल चुकी थी, फिर भी दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार करके टायरों की लपटों को बुझा लिया।

चालक अतीक ने बताया कि पुलिस कर्मी भी सुबह में आ गए। पुलिस कर्मियों ने चालक से हादसे के बारे में जानकारी की। उसका सीएनजी टैंक पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है। चालक ने हादसे से डीसीएम के किच्छा निवासी मालिक को भी अवगत करा दिया है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment