Uttar Pradesh

Amroha News: स्टंटबाजी पड़ी भारी- सैद नगली Police ने तीनों गाड़ी करीब 3 युवकों को भेजा जेल

Amroha News: गाड़ी से स्टैंड बाजी पड़ी महंगी Police ने किया

सीज सैदनगली क्षेत्रान्तर्गत खतरनाक तरीके से कार से स्टंट करने की वीडियों का अमरोहा Police द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर स्टंट कर रहे 03 युवक किए गए गिरफ्तार, ऑडी, स्कोर्पियो सहित 3 लग्जरी वाहन सीज

 

अवगत कराना है

दिनांक 01.07.2023 को थाना सैदनगली क्षेत्र में कार से खतरनाक तरीके से स्टंट करने से वायरल वीडियों का Police अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष सैदनगली को त्वरित आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

https://samarindia.com

इसी क्रम में थाना सैदनगली पुलिस द्वारा

तत्काल कार्यवाही करते हुए स्टंट कर रहे 03 युवकों की पहचान करते हुए उन्हे गिरफ्तार किया गया व अंर्तगत धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया तथा स्टंट में प्रयुक्त 03 वाहन एक ऑडी कार व 02 स्कॉर्पियो वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

Police

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. गुलाम कादिर पुत्र भूरा ग्राम चौधरपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।
2. सलमान पुत्र आबिद अली हुसैन ग्राम गलसुआ थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।
3. अफजाल पुत्र आबिद अली हुसैन ग्राम गलसुआ थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।

दहेज की मांग

सीज वाहन

1. ऑडी कार रजि0 नं0 HR 26BF7775 ।
2. स्कॉर्पियो कार रजि नं0 DL9CQ7050 ।
3. स्कॉर्पियो कार रजि नं0 UP16AF8726 ।

कृपया यातायात नियमों का पालन करे

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button